Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China: कोरोना का पहला सिक्वेंस डिकोड करने वाले चीनी विज्ञानी की लैब में वापसी, अस्थायी तौर पर शोध करने की मिली अनुमति

    Updated: Wed, 01 May 2024 06:31 PM (IST)

    कोरोना का सिक्वेंस डिकोड करने वाले विषाणु विज्ञानी झांग योंगझेन को धरना प्रदर्शन के बाद लैब में वापसी की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने बुधवार को ऑनलाइन पोस्ट में कहा है कि मेडिकल सुविधा केंद्र ने अस्थायी तौर पर उन्हें और उनकी टीम को लैब में जाने और शोध करने की अनुमति दे दी है।

    Hero Image
    कोरोना का सिक्वेंस डिकोड करने वाले विज्ञानी योंगझेन को प्रदर्शन के बाद लैब में वापसी की अनुमति दी गई है।

    एपी, बीजिंग। कोरोना का सिक्वेंस डिकोड करने वाले विषाणु विज्ञानी झांग योंगझेन को धरना प्रदर्शन के बाद लैब में वापसी की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। उन्होंने बुधवार को ऑनलाइन पोस्ट में कहा है कि मेडिकल सुविधा केंद्र ने अस्थायी तौर पर उन्हें और उनकी टीम को लैब में जाने और शोध करने की अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक चीनी इंटरनेट प्लेटफॉर्म वीबो पर कहा कि वह यह प्रयास कर रहे हैं कि उनके लैब को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए, जिससे आगे चलकर शोध में किसी भी तरह की दिक्कत न आए। वर्तमान में उनका लैब शंघाई पब्लिक हेल्थ क्लीनिकल सेंटर में स्थित है।

    यह भी पढ़ें: एस्ट्राजेनेका वैक्सीन से जम जाता है खून का थक्का, कंपनी का ब्रिटेन कोर्ट में कबूलनामा; Vaccine से गंभीर साइड इफेक्ट की हुई पुष्टि

    झांग और उनकी टीम को अचानक गुरुवार को लैब छोड़ने का निर्देश दिया गया था। उन्हें बताया गया था कि इसका जर्णोद्धार किया जाना है। कोरोना वायरस को लेकर शोध में शामिल विज्ञानी और उनकी टीम को जब लगा कि लैब से बाहर किया जा रहा है, तो वे धरने पर बैठ गए। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिसमें अपील की गई थी कि शोध कार्य को फिर से शुरू किया जाए।

    यह भी पढ़ें: Covishield Vaccine: भूल गए हैं कौन सी लगी थी वैक्सीन तो ऐसे मिनटों में करें पता, बड़ा आसान है तरीका