Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गलती के ऊपर गलती', ट्रंप के 50% और टैरिफ लगाने की धमकी पर चीन बोला- झुकेंगे नहीं... जवाबी कदम उठाएंगे

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 09:04 AM (IST)

    चीन अमेरिका के टैरिफ के आगे झुकेगा नहीं बल्कि आखिरी तक इसके खिलाफ लड़ेगा। चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने ट्रंप की ताजा धमकी पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने कहा कि ट्रेड वार में कोई विजेता नहीं होता है। चीन अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है। मगर हम कभी अमेरिकी टैरिफ को स्वीकार नहीं करेंगे। अपने हितों की रक्षा में चीन जवाबी कदम उठाएगा।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप और शी चिनफिंग। ( फाइल फोटो )

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो अप्रैल को चीन और भारत समेत दुनियाभर के 180 देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने का एलान किया था। इसके बाद से ही वैश्विक बाजार में उथल-पुथल का माहौल है।

    50 फीसदी और टैरिफ लगाने की धमकी

    ट्रंप के टैरिफ से चीन बौखला उठा। उसने भी अमेरिकी सामान पर जवाबी 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। इससे ट्रंप खफा है। उन्होंने चीन पर 50 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी। उधर, चीन ने भी अमेरिका को सीधे मैसेज भेज दिया है। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच टैरिफ युद्ध ने वैश्विक मंदी की आहट तेज कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंत तक लड़ाई लडेंगे: चीन

    चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वे अमेरिकी टैरिफ के खिलाफ अंत तक लड़ाई लड़ेंगे। मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन पर और टैरिफ लगाने की धमकी एक गलती के ऊपर दूसरी गलती होगी। इससे अमेरिका का ब्लैकमेलिंग स्वभाग उजागर होगा। चीन इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। अगर अमेरिका हमें अपने तरीके से चलने पर मजबूर करेगा तो चीन आखिरी तक उसका मुकाबला करेगा।

    चीन जवाबी कदम उठाएगा

    प्रवक्ता ने आगे कहा कि अगर अमेरिका ने टैरिफ की दर बढ़ाई तो चीन अपने अधिकारों और हितों की रक्षा में जवाबी कदम उठाएगा। चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि वह अमेरिका के साथ बातचीत करना चाहता है। ट्रेड वार में कोई विजेता नहीं होता है।

    किसी दबाव में नहीं झुकेंगे

    चीन का अमेरिका पर रुख बेहद सख्त है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन अमेरिका के दबाव में किसी भी हाल में नहीं झुकेगा। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि अमेरिका अंतरराष्ट्रीय नियमों को दरकिनार कर रहा है।

    जानिए क्या है पूरा मामला

    दो अप्रैल को ट्रंप ने चीन पर 34 फीसदी टैरिफ लगाया था। इससे पहले भी 20 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं। कुल मिलाकर अमेरिका चीनी सामानों पर अब तक 54 फीसदी टैरिफ थोप चुका है। ट्रंप के टैरिफ एलान के 48 घंटे के भीतर चीन ने अमेरिका को करारा जवाब दिया। उसने भी अमेरिकी सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की।

    ट्रंप चीन के इस कदम से खफा है। सोमवार को ट्रंप ने अपनी नई धमकी में कहा कि अगर बीजिंग मंगलवार तक अपने जवाबी शुल्क नहीं हटाता है तो इसी सप्ताह चीनी आयात पर 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ होने वाली सभी बैठकों को भी रद कर दिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बताना होगा, 24 नवंबर को कहां थे? आज पुलिस के सवालों से होगा आमना-सामना

    यह भी पढ़ें: 'ईरान बहुत बड़े खतरे में होगा', बातचीत से पहले ट्रंप की धमकी; तेहरान ने कहा- गेंद अमेरिका के पाले में