Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वांग-डार की वार्ता: ऑपरेशन सिंदूर से चीन भी हैरान, ड्रैगन ने पाकिस्तान को लेकर कही ये बात

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Tue, 20 May 2025 11:40 PM (IST)

    चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापक और स्थायी संघर्ष विराम का आह्वान किया है। उन्होंने दोनों देशों से बातचीत के माध्यम से अपने मतभेदों को सुलझाने का आग्रह किया। वांग ने पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति चीन का समर्थन भी दोहराया।

    Hero Image
    वांग यी और इशाक डार की वार्ता के बाद पाकिस्तान की संप्रभुता का किया समर्थन।

    पीटीआई, बीजिंग। चीन ने मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच 'व्यापक और स्थायी संघर्ष विराम' का आह्वान किया और दोनों देशों से बातचीत के माध्यम से अपने मतभेदों को उचित तरीके से निपटाने का आग्रह किया। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने अपने ''अटल मित्र'' पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के प्रति चीन का समर्थन भी व्यक्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वांग की यह टिप्पणी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद इशाक डार के साथ बैठक के दौरान आई। डार तीन दिवसीय चीन दौरे पर बीजिंग आए हैं। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में सात मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ढांचे पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत के जबरदस्त प्रहार के बाद चीन का दौरा करने वाले वह पहले उच्चस्तरीय पाकिस्तानी अधिकारी हैं।

    चीन ने पाकिस्तान से क्या कहा?

    सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, वांग ने डार से कहा, ''चीन, पाकिस्तान और भारत द्वारा वार्ता के जरिए अपने मतभेदों को उचित तरीके से सुलझाने, व्यापक और स्थायी संघर्ष विराम हासिल करने तथा मौलिक समाधान तलाशने का स्वागत और समर्थन करता है।''

    उन्होंने डार से कहा कि यह भारत और पाकिस्तान दोनों के मौलिक और दीर्घकालिक हितों के अनुरूप है तथा क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए अनुकूल है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की साझा अपेक्षा के अनुरूप भी है।

    यह भी पढ़ें: 'घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा के लिए संरक्षण अधिकारी नियुक्त करें राज्य', SC ने और क्या-क्या कहा?