Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China: शी चिनफिंग के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन और सख्त लॉकडाउन के बीच चीन में आए 40,000 कोविड-19 पॉजिटिव मामले

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 12:08 PM (IST)

    चीन में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक 28 नवंबर को जारी आंकड़ों के मुताबिक चीन में एक बार फिर 24 घंटों में रिकार्ड 40000 मामले सामने आए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ लोग प्रतिबंधों के खिलाफ सड़कों पर हैं।

    Hero Image
    चीन में लगातार कोरोना बढ़ रहा है दूसरी तरफ प्रतिबंधों के खिलाफ लोगों का गुस्सा।

    बीजिंग, एजेंसी। कोविड-19 लॉकडाउन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बीजिंग तक फैल गया है और चीन में सोमवार को कोरोना वायरस के करीब 40,000 मामले सामने आए। लगातार पांचवें दिन, चीन ने राजधानी बीजिंग में 4,000 के करीब मामले दर्ज किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि सोमवार को 39,452 नए मामले सामने आए, जिनमें 36,304 स्थानीय ऐसे मामले शामिल हैं जिनमें कोरोना के लक्ष्ण नहीं पाए गए हैं। इस बीच, सप्ताह के अंत के दौरान शंघाई के पूर्वी महानगर में जो विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ, वह बीजिंग तक फैल गया है जहां सैकड़ों लोग रविवार शाम एकत्रित हुए।

    चीन के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुआ तेज

    चीन में शी जिनफिंग की सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। एक तरफ कोरोना के बढ़ते मामले तो दूसरी ओर जीरो कोविड पॉलिसी की वजह से जबरदस्ती घरों में कैद करके रखे जाने से लोग परेशान हैं। चीन की राजधानी बीजिंग के बाद कई शहरों में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए हैं। शंघाई में विरोध तेज होता जा रहा है।

    हेल्‍थ कमीशन ने किया जीरो कोविड नीति में बदलाव 

    चीन में जीरो कोविड नीति के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को देखते हुए चीन के नेशनल हैल्‍थ कमीशन ने इस नीति में कुछ बदलाव भी किए हैं। जिनमें क्‍वारंटीन का समय कम करना, प्रतिबंधों में ढिलाई देना भी शामिल है। कमीशन ने 20 बिंदुओं का प्रोग्राम भी जारी किया है। यहां पर ये भी बता दें कि शनिवार को देश में जहां कोरोना के 30 हजार मामले सामने आए थे वहीं रविवार को इनका आंकड़ा बढ़कर 40 हजार तक हो गया।

    यह भी पढ़ें- चीन: 'चिनफिंग गद्दी छोड़ो...' की गूंज, सख्त कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन; जानें कैसे हुई शुरुआत

    यह भी पढ़ें- चीन में विरोध प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने वाला बीबीसी का पत्रकार गिरफ्तार, की गई पिटाई