राष्ट्रपति चिनफिंग ने माना मुश्किल में है चीन की अर्थव्यवस्था, बोले- कारोबारियों और बेरोजगारों की मुश्किलें खत्म करने को जल्द उठाए जाएंगे कदम
चीन में कारोबारी मुश्किल में हैं और बेरोजगारों को काम ढूंढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने नववर्ष के उद्बोधन में कही है। 2013 से राष्ट्रपति के तौर पर वार्षिक संबोधन कर रहे चिनफिंग ने पहली बार देश की आर्थिक चुनौतियों का इस तरह से उल्लेख किया है ।
आइएएनएस, हांगकांग। चीन में कारोबारी मुश्किल में हैं और बेरोजगारों को काम ढूंढ़ने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यह बात चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपने नववर्ष के उद्बोधन में कही है। इससे स्पष्ट है कि चीन कोविड महामारी के दौर की आर्थिक मुश्किलों से उबर नहीं पाया है। विश्व की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के संकटग्रस्त होने का असर जाहिर तौर पर शेष विश्व पर पड़ना तय है।
साल 2013 से देश को संबोधित कर रहे चिनफिंग
2013 से राष्ट्रपति के तौर पर वार्षिक संबोधन कर रहे चिनफिंग ने पहली बार देश की आर्थिक चुनौतियों का इस तरह से उल्लेख किया है। माना जा रहा है कि मांग में कमी के चलते चीन को मंदी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं की ओर से मांग में कमी का मतलब बाजार में वस्तुओं की बिक्री पर पड़ता है और उसका सीधा असर वस्तुओं के उत्पादन पर पड़ता है। इस सबका विपरीत असर कारोबार पर पड़ता है।
लोगों को हो रही है परेशानी
टेलीविजन पर प्रसारित अपने उद्बोधन में चिनफिंग ने स्वीकार किया कि कुछ औद्योगिक क्षेत्रों के लिए यह मुश्किल समय है। इसके चलते लोगों को नौकरियां के लिए परेशानी हो रही है और इसके चलते उन्हें जरूरी चीजों का अभाव झेलना पड़ रहा है। चीनी राष्ट्रपति ने कहा, इस मुश्किल स्थिति की ओर उनका ध्यान है। सरकार जल्द ही इस स्थिति को खत्म करने के लिए कदम उठाएगी और हम फिर से तेज आर्थिक गति को प्राप्त कर सकेंगे।
दिसंबर में कारखानों में कम हुआ काम
चिनफिंग के उद्बोधन से कुछ घंटे पहले चीन के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने मंथली परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स सर्वे रिपोर्ट में बताया गया था कि दिसंबर में कारखानों में कामकाज कम हुआ है। यह बीते छह महीनों में सबसे कम रहा है। इसका सीधा मतलब है कि चीन के कारखानों में उत्पादन कम हो रहा है। यह इंडेक्स दिसंबर में 49.0 रहा, जबकि नवंबर में यह 49.4 था। इंडेक्स की गणना कुछ बिंदुओं को शामिल कर 50 के पूर्णांक से होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।