Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China US Relations: '45 सालों में चीन-अमेरिकी संबंध कई उतार-चढ़ाव से गुजरे', जानें शी जिनपिंग ने बाइडेन से ऐसा क्यों कहा?

    दुनिया के दोनों महाशक्तियों के शीर्ष नेताओं ने सैन फ्रांसिस्को में APEC शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की। साथ ही दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव को कम करने पर सहमति जताई। चीनी राष्ट्रपति शी ने अपने संदेश में कहा कि चीन और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक बड़ी घटना है।

    By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Mon, 01 Jan 2024 04:08 PM (IST)
    Hero Image
    45 सालों में चीन-अमेरिका संबंध कई उतार-चढ़ाव से गुजरे- शी (फोटो, एक्स)

    पीटीआई, बीजिंग। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन-अमेरिका के राजनयिक संबंधों की 45वीं वर्षगांठ पर एक दूसरे को बधाई संदेश दिया। राष्ट्रपति शी ने जो बिडेन से नवंबर में अपने शिखर सम्मेलन के परिणामों को ईमानदारी से लागू करने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान दुनिया के दोनों महाशक्तियों के शीर्ष नेताओं ने सैन फ्रांसिस्को में APEC शिखर सम्मेलन के मौके पर मुलाकात की। साथ ही दुनिया की शीर्ष दो अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते तनाव को कम करने पर सहमति जताई। चीनी राष्ट्रपति शी ने अपने संदेश में कहा कि चीन और अमेरिका के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के इतिहास में एक बड़ी घटना है।

    45 सालों में चीन-अमेरिकी संबंध कई उतार-चढ़ाव से गुजरे- शी

    शी ने आगे कहा, "पिछले 45 सालों चीन-अमेरिका के बीच संबंध उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं और समग्र रूप से आगे बढ़े हैं। इससे न केवल दोनों लोगों की भलाई में बढ़ोतरी हुई है बल्कि विश्व शांति, स्थिरता और समृद्धि को भी बढ़ावा मिला है।"

    इतिहास हमेशा साबित करता रहेगा...

    उन्होंने कहा, इतिहास पहले ही साबित कर चुका है और हमेशा साबित करता रहेगा कि आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सहयोग दोनों प्रमुख देशों के एकसाथ आने का सही तरीका है। उन्होंने कहा कि नए युग में चीन और अमेरिका द्वारा किए गए संयुक्त प्रयासों की यही दिशा होनी चाहिए।

    बाइडेन के साथ काम करने को तैयार- शी

    शी जिनपिंग ने इस बात पर जोर दिया कि वह दोनों देशों और उनके लोगों को फायदा पहुंचाने, विश्व शांति और विकास को बढ़ावा देने के लिए चीन-अमेरिका संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए बाइडेन के साथ काम करने को तैयार हैं।

    इसके अलावा राष्ट्रपति शी ने कहा कि जो बाइडेन के साथ मिलकर चीन-अमेरिका संबंधों के विकास के लिए सैन फ्रांसिस्को विजन पेश किया गया।

    ये भी पढ़ें: Japan Earthquake Live Update: सड़कों पर दरार और समुद्र में भीषण उफान, सुनामी का अलर्ट; बड़ी बातें