Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Japan Earthquake Live Update: भूकंप के बाद समुद्र में उफान और सड़कों पर दरार, भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी; बड़ी बातें

    Updated: Mon, 01 Jan 2024 05:38 PM (IST)

    सोमवार को मध्य जापान में 7.6 की प्रारंभिक तीव्रता वाला एक बड़ा भूकंप आया जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई और निवासियों को घर खाली करने की सलाह दी गई। साथ ही सरकार ने लोगों को चेतावन दी है कि आगे और भी भूकंप आने की संभावना है तो ऐसे में हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहें।

    Hero Image
    सुनामी के अलर्ट के बीच लोगों से सतर्क रहने का आग्रह

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। Japan Earthquake Updates: नए साल के मौके पर तंज भूकंप के झटकों से जापान की धरती कांप उठी। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पश्चिमी तट के पास रिक्टर पैमाने पर 7.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, इशिकावा, निगाटा और टोयामा प्रान्त के तटीय क्षेत्रों में सुनामी की चेतावनी जारी की है। इन जगहों पर समुद्र की लहरें कई मीटर ऊंची उठ रही हैं।

    यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स

    • इशिकावा प्रान्त में जापान के वाजिमा सिटी अग्निशमन विभाग को लगभग 30 इमारतें ढहने की सूचना मिली है। जिसके बाद रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया है।
    • जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने सोमवार को कहा कि मध्य जापान में आने वाले सप्ताह में और भी तीव्र भूकंप आने की संभावना है।
    • जापान के सरकारी प्रवक्ता हयाशी योशिमासा ने मीडिया को बताया कि कुछ घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं और बचाव कार्यों में मदद के लिए सेना की टुकड़ियों को भेजा गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी नुकसान की सीमा का आकलन कर रहे हैं।
    • जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अधिकारी ने बताया कि 7.6 तीव्रता का यह भूकंप 1885 के बाद से इशिकावा में नोटो प्रायद्वीप क्षेत्र में दर्ज किया गया सबसे बड़ा भूकंप है।
    • जापान में भीषण भूकंप के बाद दक्षिण कोरिया का पूर्वी तट पर भी ऊंची लहरें उठने लगी हैं। बचाव के सभी पैमानों पर काम किया जा रहा है।
    • जापान में भारतीय दूतावास ने तीव्र भूकंप और सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिकों के लिए आपातकालीन संपर्क नंबर जारी किए हैं।

    • जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अधिकारी ने कहा है कि तीव्र भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में आग, भूस्खलन का खतरा बढ़ रहा है। 
    • जापान मौसम विज्ञान एजेंसी के अधिकारी के मुताबिक, सितंबर 2018 के बाद पहली बार 7 की तीव्रता के साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
    • 11 मार्च, 2011 के बाद यह पहली बार इतनी बड़ी सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।

    यह भी पढ़ें: Japan Earthquake: नए साल की खुशियों पर लगा 'ग्रहण', भूकंप के बाद समुद्री लहरों में उफान; सुनामी का अलर्ट जारी

    • जापान ने इशिकावा और टोयामा प्रांतों के लिए एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है। 
    • भूकंप के बाद परमाणु ऊर्जा संयंत्रों की जांच की गई। जापान परमाणु विनियमन प्राधिकरण अधिकारी ने बताया कि भूकंप और सुनामी से प्रभावित क्षेत्रों में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों से रेडियोधर्मिता के रिसाव का कोई खतरा नहीं है।
    • जापान में आए भीषण भूकंप के बाद दक्षिण कोरिया के पूर्वी गैंगवोन प्रांत ने तट के पास के निवासियों को ऊंचे स्थानों पर चले जाने की चेतावनी दी

    यह भी पढ़ें: नया साल जापान के लिए लाया तबाही, सुनामी की चेतावनी के बाद भारतीय नागरिकों के लिए जारी किए गए आपातकालीन नंबर