Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के साथ संबंध बेहतर करना चाहता है चीन! किन गैंग बोले- दोनों पक्ष सीमा पर शांति बहाल करने के इच्छुक

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 09:17 PM (IST)

    चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग ने वांग यी की जगह लेने से पहले अमेरिकी पत्रिका में लेख लिखा। उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों ही तनाव में ढील व सीमा पर शांति बहाल करने के इच्छुक हैं।

    Hero Image
    चीन के नए विदेश मंत्री ने भारत से संबंध बेहतर करने की इच्छा जताई

    वाशिंगटन, एएनआई। India China Border Dispute: चीन के नए विदेश मंत्री किन गैंग ने भारत के साथ संबंध बेहतर करने की इच्छा जताई है। वांग यी की जगह लेने से पहले द नेशनल इंटरेस्ट नामक अमेरिकी पत्रिका में लिखे गए एक लेख में किन ने भारत-चीन सीमा विवाद का उल्लेख किया। 'चीन की नजरों में विश्व' शीर्षक लेख में किन ने कहा, 'दोनों पक्ष तनाव में ढील व सीमा पर शांति बहाल करने के इच्छुक हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैन्य कमांडर स्तर की 17 दौर की हो चुकी वार्ता

    गलवान घाटी व पैंगोंग झील के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है। पूरब में तवांग के पास हाल ही में दोनों देशों की सेनाओं में झड़प हुई है। सीमा पर तनाव कम करने को लेकर भारत व चीन में सैन्य कमांडर स्तर की 17 दौर की वार्ताएं हो चुकी हैं। 20 दिसंबर को आखिरी दौर की बैठक में चीन पश्चिमी सेक्टर में सुरक्षा व स्थायित्व की बहाली के लिए सहमत हुआ है।

    इसी बीच किन ने अमेरिका पर ताइवान व जापान को चीन के खिलाफ उकसाने और दक्षिणी चीन सागर में यथास्थिति से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'चीन का विकास शांति स्थापना का दृढ़ चेहरा है, न कि यथास्थिति का उल्लंघन करता है, जैसा कि कुछ लोग कर रहे हैं।'

    Covid-19: कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य

    ब्लिंकन व किन ने अमेरिका-चीन संबंधों पर की चर्चा

    रायटर के अनुसार, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने रविवार को अपने चीनी समकक्ष किन गैंग से टेलीफोन पर वार्ता की।

    अमेरिका में चीन के राजदूत रहे किन को 30 दिसंबर को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। ब्लिंकन ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने किन के साथ वार्ता में अमेरिका व चीन के संबंधों को मजबूत करने तथा संवाद जारी रखने पर बल दिया।

    China: अपने ही देश में सवालों के कठघरे में शी जिनपिंग सरकार, कोविड नीति पर भड़का नागरिकों का गुस्सा

    चीन में दिखा नए साल का जश्न, कोरोना के बीच वुहान में हजारों की संख्या में लोगों ने मनाया New Year

    comedy show banner