Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid-19: कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य

    By AgencyEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Mon, 02 Jan 2023 04:16 PM (IST)

    अब चीन से इन देशों में जाने वाले यात्रियों से पले को कोविड-19 टेस्ट की जरूरत होगी। दरअसल चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी को अचानक खत्म कर दिया। इसके बाद देश भर में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा और अब पूरा देश इसके प्रकोप से जूझ रहा है।

    Hero Image
    ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में भी चीन से आने वाले यात्रियों पर कोरोना के नियम लागू।

    बीजिंग, एजेंसी। चीन में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि जनवरी के अंत तक चीन में कोरोना का पीक आएगा, यानी उस समय कोरोना के मामले चरम पर होंगे। इस बीच भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया और कनाडा ने भी चीन से आने वाले यात्रियों पर कोरोना के नियम लागू कर दिए हैं। अब चीन से इन देशों में जाने वाले यात्रियों से पले को कोविड-19 टेस्ट की जरूरत होगी। दरअसल, चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी को अचानक खत्म कर दिया। इसके बाद देश भर में कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा और अब पूरा देश इसके प्रकोप से जूझ रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 जनवरी से टेस्ट रिपोर्ट दिखाना होगा अनिवार्य

    ऑस्ट्रेलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को कहा कि 5 जनवरी से चीन, हांगकांग या मकाओ से आने वाले सभी हवाई यात्रियों को वहां से निकलने से दो दिनों के भीतर की COVID-19 नकारात्मक टेस्ट रिपोर्ट दिखाने की जरूरत होगी। कनाडा के अधिकारियों ने इसी तरह के उपायों की घोषणा की है, जो 5 जनवरी से लागू होंगे। 

    विशेषज्ञों की राय में इसका नहीं होगा कोई फायदा 

    विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम बहुत प्रभावी नहीं है। यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो के टेमर्टी फैकल्टी ऑफ मेडिसिन में असिस्टेंट प्रोफेसर केरी बोमन ने कहा कि टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत "इस बार विज्ञान पर आधारित नहीं है। उन्होंने कहा कि यह महामारी के शुरुआती दिन नहीं हैं। यह बहुत स्पष्ट है कि पाइंट-ऑफ-एंट्री स्क्रीनिंग बहुत प्रभावी नहीं है। अक्सर लोग कई दिनों और हफ्तों बाद पॉजिटिव मिल सकते हैं।”

    इसी यूनिवर्सिटी में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इसहाक बोगोच ने कहा, “यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि इस नीति के लक्ष्य क्या हैं। मगर, ऐसे उपायों से मदद नहीं मिली है। हम अतीत से जानते हैं कि इसके जैसे बहुत ही केंद्रित और लक्षित यात्रा उपाय COVID के प्रसार को रोकने में बहुत मदद नहीं करते हैं। 

    अब तक इन देशों ने लागू किया है यह नियम 

    ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से पहले अमेरिका, ब्रिटेन, भारत, जापान और कई यूरोपीय देशों ने चीन से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट को पेश करना अनिवार्य कर दिया है। चीन में संक्रमण पर डेटा की कमी और नए वेरिएंट के फैलने की आशंका के बीच चीनी यात्रियों पर सख्त COVID-19 उपाय लागू किए हैं। 

    दूसरे रास्तों से भी आ सकता है वायरस 

    बोमैन ने कहा, “शोध में पता चला है कि वायरस इंसानों के घूमने के माध्यम से कैसे फैलता है। इसका मतलब है कि वायरस का अगला वैरिएंट चीन से ही नहीं, कहीं और से भी उभर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो यह कनाडा में अन्य अप्रत्यक्ष रास्तों से पहुंच सकता है। एक और प्रभावी उपाय वायरल लोड और म्यूटेशन की जांच के लिए हवाई जहाज और हवाई अड्डों से अपशिष्ट जल का परीक्षण करना है।”

    comedy show banner