China: चीन के आंतरिक मंगोलिया में खदान ढहने से हुआ भीषण हादसा, 2 लोगों की मौत; 50 से ज्यादा लापता
चीन के उत्तरी इन मंगोलिया में बुधवार की दोपहर एक खदान के ढहने की वजह से भीषण हादसा हुआ। इस हादसे में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 50 से अधिक लोग लापता हैं। (फाइल फोटो)
बीजिंग, एपी। चीन के उत्तरी आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र में बुधवार को एक खदान के ढह जाने की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में कम से कम 2 लोगों की मौत गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, अल्क्सा लीग में बुधवार की दोपहर खदान ढह गई, जिसके मलबे में कई लोग दब गए। हालांकि, बचावकर्मियों ने तीन लोगों को मलबे के ढेर से बाहर निकाला, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई।
मलबे में दब गए कई वाहन
अन्य मीडिया रिपोर्टों में लापता लोगों की कुल संख्या 57 बताई जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि खदान के ढहने की वजह से मलबे में कई वाहन भी दब गए हैं। चीन के आंतरिक मंगोलिया क्षेत्र में कोयला और अन्य खनिज पदार्थों की खदानें हैं। ऊपर से बिजली उत्पादन के लिए चीन की निर्भरता कोयले पर टिकी हुई है।
कोयला खदान में हुआ था हादसा
दक्षिण पश्चिम चीन में दिसंबर 2022 के पहले हफ्ते में एक कोयला खदान में कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ने की वजह दर्दनाक हादसा हुआ था। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया था कि यह घटना चोंगकिंग नगर निगम के योगचआल जिले में स्थित दियाओशुइदोंग कोयाला खदान में हुई।
चीन की एक कोयला खदान में दर्दनाक हादसा, मरने वालों की संख्या 23 हुई, बचाव कार्य जारी
शिन्हुआ के मुताबिक, वर्ष 2013 में भी इसी खदान में जहरीली हाइड्रोजन सल्फाइड का रिसाव हुआ था। इस हादसे में कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि दो अन्य लोग घायल हुए थे।
चीन ने अमेरिका पर लगाया घृणात्मक व्यवहार का आरोप, जासूसी गुब्बारे को लेकर दोनों देशों में विवाद जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।