Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन में AI Robot ने भीड़ पर किया हमला, लोगों को मारे घूंसे; देखें Viral Video

    Updated: Tue, 25 Feb 2025 03:02 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक AI रोबोट ने इंसानों पर हमला कर दिया। यह मामला चीन का है। वीडियो में देखा सकता है कि एक इवेंट के दौरान Humanoid Robot भीड़ की तरफ बढ़ता है और लोगों पर घूंसे चलाने लगता है। इसके बाद Robot को तुरंत ही लोगों से दूर ले जाया जाता है।

    Hero Image
    चीन में एक Humanoid Robot ने लोगों पर हमला कर दिया।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में होने लगा है। दुनिया में आज के समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नियंत्रित रोबोट तैयार किए जा रहे हैं।

    भले ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नियंत्रित इन रोबोट्स के कई फायदे हैं, लेकिन इनके नुकसान को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक AI रोबोट ने इंसानों पर हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोबोट ने भीड़ पर किया हमला

    यह मामला चीन का है। वीडियो में देखा सकता है कि एक इवेंट के दौरान Humanoid Robot भीड़ की तरफ बढ़ता है और लोगों पर घूंसे चलाने लगता है। इसके बाद Robot को तुरंत ही कुछ लोगों ने पकड़ लिया और उसे लोगों से दूर ले गए। गनीमत रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

    आखिर ऐसा हुआ क्यों?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोबोट के सॉफ्टवेयर में कुछ गड़बड़ियां आ गई थी, जिसकी वजह से रोबोट ने लोगों पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद AI रोबोट सवालों के घेरे में आ चुके है। बता दें कि रोबोट को बनाए जाने के लिए जिन धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है, वो हार्ड मेटल के होते हैं। ऐसे में अगर कोई रोबोट इंसान पर हमला करता है तो लोग बुरी तरह घायल हो सकते हैं।  

    इस घटना पर कई लोगों ने चिंता जाहिर की। पॉडकास्टर जो रोगन ने क्लिप को ऑनलाइन शेयर करते हुए लिखा , "चीन में एक AI रोबोट दर्शकों के साथ आक्रामक हो गया। जिस तरह से उसने ऐसा किया, वह बिल्कुल मानवीय था। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया।"

    Elon Musk की कंपनी भी Humanoid Robot तैयार करने में जुटी है। इस रोबोट का नाम Optimus AI Robot है। इस रोबोट से जुड़ी जानकारी अक्सर एलन मस्क सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

    यह भी पढ़ें: एम्स विकसित करेगा AI टूल, ऐसे मिलेगी मोबाइल और इंटरनेट की लत से छुटकारा