Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    China: 65 वर्षीय व्यक्ति ने मेट्रो में महिला से मांगी सीट, मना करने पर अपनी छड़ी से पीटा; सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

    Updated: Fri, 05 Jul 2024 09:28 AM (IST)

    चीन में एक 65 साल के बुजुर्ग ने महिला को पीटा। बता दें कि मेट्रो में व्यक्ति ने महिला से उसकी सीट छोड़ने की बात कही थी लेकिन महिला ने मना कर दिया। इस बात पर व्यक्ति ने अपने हाथों से और छड़ी से महिला को पीटा। घटना के दौरान दोनों में तीखी बहस भी देखने को मिली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

    Hero Image
    चीन में व्यक्ति ने महिला को पीटा (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, बीजिंग। चीन की मेट्रो से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि चीन के एक व्यक्ति ने मेट्रो में एक महिला से उसकी सीट से हटने को कहा ताकि वह खुद बैठ सके, लेकिन जब महिला ने मना कर दिया तो व्यक्ति महिला पर चिल्लाया और अपनी छड़ी से महिला को पीटना शुरू कर दिया। घटना के दौरान दोनों के बीच बहस भी हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना बीजिंग सबवे लाइन 10 पर हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग व्यक्ति एक युवती से अपनी सीट छोड़ने के लिए कह रहा है। युवती ने मना कर दिया और कहा कि वह अपनी सीट किसी और को देगी। इसके बाद उसने अपनी बेंत युवती के पैरों पर मारी और इसके बाद उसे अपने हाथों से मारा, जिससे मामला और बिगड़ गया।

    क्लिप में उस व्यक्ति ने कहा, पुलिस को बुलाओ, हम पुलिस स्टेशन जाएंगे और तुम कह सकते हो कि मैं तुम्हें परेशान कर रहा हूं।

    सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर होने के बाद से ही इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कई लाइक्स मिल चुके हैं।

    एक यूजर ने कहा, शर्मनाक। वह आदमी एक जोकर है।

    वहीं, दूसरी तरफ एक अन्य ने लिखा, चीन में ऐसा नहीं है। मेरी पत्नी और मैं (करीब 70 साल के अमेरिकी) एक महीने के लिए चीन में अपनी बेटी से मिलने गए थे। ग्रेट वॉल से बीजिंग तक 3 घंटे की यात्रा के लिए सार्वजनिक परिवहन बस में सवार होने पर, कुछ से अधिक लोग अपनी सीटों से उठ गए और आग्रह किया कि हम बैठ जाएं जबकि वे पूरे 3 घंटे तक खड़े रहे। मैं आग्रह करता रहा कि वे आराम करें और थोड़ी देर बैठें, लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।

    यह भी पढ़ें- चीनी तटरक्षकों ने ताइवान की नौका को किया जब्त, अवैध रूप से मछली पकड़ने का लगाया आरोप

    यह भी पढ़ें- SCO Summit: चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग एससीओ शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग, भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे विदेश मंत्री जयशंकर