Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UK: मैनचेस्टर में बुजुर्ग सिख पर हमला करने वाले को 3 साल की जेल, बिना किसी कारण घूंसा मारकर की थी हत्या

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:50 AM (IST)

    अवतार सिंह नाम के सिख बुजुर्ग जब 23 जून को काम खत्म करके अपने घर जा रहे थे। उसी समय सिटी सेंटर के टिब स्ट्रीट इलाके में 28 वर्षीय क्लाउडियो कैंपोस ने उन पर बिना किसी कारण हमला कर दिया था।

    Hero Image
    बुजुर्ग सिख को बिना किसी कारण मारने वाले को सजा।

    लंदन, आइएएनएस। मैनचेस्टर में 62 वर्षीय बुजुर्ग सिख को बिना किसी कारण घूंसा मारकर उनकी हत्या करने वाले व्यक्ति को तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है। अवतार सिंह 23 जून को काम खत्म करके अपने घर जा रहे थे। उसी समय सिटी सेंटर के टिब स्ट्रीट इलाके में 28 वर्षीय क्लाउडियो कैंपोस ने उन पर बिना किसी कारण हमला कर दिया। सिर पर घूंसा मारे जाने से अवतार सिंह वहीं सड़क पर बेहोश होकर गिर गए। हमलावर उन्हें वहीं छोड़कर चला गया। एक राहगीर ने एंबुलेंस को बुलाया। अवतार सिंह को सिर में गंभीर चोटें आईं। ब्रेन हेम्रैज के साथ ही गाल, जबड़े में कई फ्रैक्चर हुए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावर को गिरफ्तार किया गया। उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिख परिवार के लिए तीन लाख डालर से अधिक जुटाए

    अमेरिका के कैलिफोर्निया में मारे गए भारतवंशी सिख परिवार के चार सदस्यों के स्वजन की मदद के लिए तीन लाख अमेरिकी डालर से अधिक की धनराशि जुटाई गई है। आठ माह की बच्ची समेत सिख परिवार के चार सदस्यों का अपहरण कर लिया गया था और फलों के एक बाग में उनके शव मिले थे। हत्या के आरोपित ने एक समय परिवार की ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम किया था और उसका परिवार के साथ पुराना विवाद था। इसी कारण उसने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया।

    आठ माह की बच्ची की भी की थी हत्या

    मारे गए सिख परिवार में 36 वर्षीय जसदीप, 27 वर्षीय जसलीन, उनकी आठ माह की बच्ची आरूही और बच्ची के 39 वर्षीय ताऊ अमनदीप सिंह शामिल हैं। एबीसी 7न्यूज.काम के अनुसार गो फंड मी फंडरेजर इस परिवार के अन्य स्वजन की मदद के लिए राशि एकत्र कर रहा है। अब तक इसने तीन लाख अमरीकी डालर से अधिक की राशि जुटाई है। इस धनराशि से अमनदीप की पत्नी जसप्रीत कौर और उनके दोनों बच्चों के साथ ही आरूही के दादा-दादी को मदद मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें- California Sikh Family: कैलिफोर्निया में सिख परिवार की हत्या करने वाला शख्स पहले भी काट चुका है जेल की सजा

    comedy show banner
    comedy show banner