Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में कौन लेगा ट्रूडो की जगह, क्या कुछ दिनों के मेहमान होंगे नए PM, ट्रंप की धमकी से कैसे निपटेंगे?

    ट्रूडो के इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी नए नेता की तलाश में जुट गई है। दो भारतवंशी समेत कई नेताओं के नाम रेस में सबसे आगे हैं। मगर नए पीएम के सामने कई चुनौतियां होंगी। इनमें सबसे बड़ी चुनौती ट्रंप की धमकी से निपटना है। उधर विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। इससे यह साफ है कि अधिक दिनों तक नए पीएम का टिकना मुश्किल होगा।

    By Jagran News Edited By: Ajay Kumar Updated: Wed, 08 Jan 2025 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो। ( फोटो- रॉयटर्स )

    जेएनएन, नई दिल्ली। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी लिबरल पार्टी और देश की जनता के बीच अपनी घटती लोकप्रियता को देखते हुए सोमवार को पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया था। अब बड़ा सवाल ये है कि पार्टी में ट्रूडो की जगह कौन लेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिबरल पार्टी को एक नया नेता ढूंढना होगा जिसे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडाई वस्तुओं पर भारी कर लगाने की धमकियों से भी निपटना होगा। इसके अलावा कुछ महीनों बाद ही कनाडा में चुनाव भी होने हैं। यानी दोहरी चुनौती है। वैसे ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि पार्टी के नए नेता के चुने जाने तक वह पीएम पद पर बने रहेंगे।

    दो भारतीयों के नाम भी शामिल

    ट्रूडो के उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम सबसे आगे चल रहा है। वह अमेरिका-कनाडा संबंधों में भी मुख्य किरदार निभा सकती हैं। बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व प्रमुख और विख्यात अर्थशास्त्री मार्क कार्नी अन्य दावेदार हैं।

    एक अन्य संभावित उम्मीदवार नए वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक हैं। पीएम की रेस में दो भारतवंशी भी शामिल हैं। इनमें मौजूदा परिवहन और आतंरिक व्यापार मंत्री अनीता आनंद और लिबरल पार्टी के सांसद जार्ज चहल शामिल हैं।

    विपक्ष लाएगा अविश्वास प्रस्ताव

    कनाडा के सबसे प्रसिद्ध प्रधानमंत्रियों में से एक रहे पियरे ट्रूडो के 53 वर्षीय बेटे जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता, खाद्य और आवास की बढ़ती लागत और बढ़ते आव्रजन समेत कई मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच काफी घट गई है।

    वैसे लिबरल पार्टी को 24 मार्च को संसद सत्र के शुरू होने से पहले ही एक नया नेता चुनना होगा, क्योंकि तीनों विपक्षी दलों का कहना है कि वे पहला मौका मिलते ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर लिबरल पार्टी की सरकार को गिरा देंगे। ऐसे में नए प्रधानमंत्री के ज्यादा समय तक पद पर रहने की संभावना नहीं है। उधर, वसंत ऋतु में चुनाव होने से विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को बहुत अधिक लाभ होने की उम्मीद है।

    प्रधानमंत्री की रेस में ये चेहरे

    क्रिस्टिया फ्रीलैंड: कनाडा की पूर्व वित्त मंत्री और उप प्रधानमंत्री रहीं फ्रीलैंड पीएम की दौड़ में सबसे आगे हैं। वे लंबे समय तक ट्रूडो की वफादार और सबसे प्रभावी मंत्रियों में से एक थीं। कुछ योजनाओं को लेकर उनकी ट्रूडो से ठन गई थी और उन्होंने पिछले माह कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।

    विदेश मामलों की कमान संभालते हुए उन्होंने देश को अमेरिका और मैक्सिको के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर फिर से बातचीत करने में मदद की। कोविड-19 महामारी के दौरान भी उन्होंने इससे निपटने के प्रबंधन में अहम भूमिका निभाई।

    मार्क कार्नी: मार्क कार्नी बैंक ऑफ कनाडा और बैंक ऑफ इंग्लैंड के पूर्व गवर्नर रहे हैं। कार्नी को पीएम पद का मजबूत दावेदार माना जाता है। हार्वर्ड और ऑक्सफोर्ड से स्नातक होने के चलते कार्नी अर्थशास्त्र और कूटनीति में दशकों का अनुभव रखते हैं।

    ट्रूडो ने 2024 में नाटो सम्मेलन के दौरान खुद कार्नी की प्रशंसा करते हुए कहा था कि वह ऐसे समय में एक उत्कृष्ट योगदानकर्ता होंगे, जब कनाडा के लोगों को राजनीति में आगे बढ़ने के लिए अच्छे लोगों की जरूरत है।

    अनीता आनंद: अनीता आनंद कनाडा की पूर्व रक्षा मंत्री रह चुकी हैं। वह मौजूदा ट्रूडो सरकार में परिवहन और आंतरिक व्यापार मंत्रालय संभाल रही हैं। अनीता आनंद को पार्टी का नेतृत्व करने के लिए संभावित उत्तराधिकारी के रूप में देखा जा रहा है।

    अनीता के माता-पिता दोनों तमिलनाडु और पंजाब में चिकित्सक रह चुके हैं। उन्होंने कोरोना काल के दौरान 2019 से 2021 तक सार्वजनिक सेवा मंत्री के रूप में कार्य किया था। उन्होंने रक्षा मंत्री के रूप में सैन्य सुधारों का नेतृत्व किया।

    डोमिनिक लेब्लांक: डोमिनिक लेब्लांक उदार राजनीतिज्ञ और ट्रूडो के करीबी सहयोगी है। लेब्लांक वर्तमान में वित्त और अंतर-सरकारी मामलों के मंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं। मेलानी जोली ट्रूडो की जगह लेने के लिए मेलानी जोली भी दावेदार हैं।

    वह फिलहाल देश की विदेश मंत्री हैं और उन्हें प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का करीबी माना जाता है। इससे पहले कई मौकों पर भारत, चीन और रूस के साथ कनाडा के रिश्ते को संभालने के उनके तरीके की काफी आलोचना हुई है।

    जार्ज चहल: लिबरल पार्टी के सांसद हैं। पेशे से वकील चहल ने कैलगरी सिटी काउंसलर के रूप में विभिन्न समितियों में काम किया है।

    पियरे पोलिएवर: कंजर्वेटिव पार्टी के नेता हैं। लिबरल के हारने की सूरत में प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे आगे हैं। मौजूदा पोलों के अनुसार आगामी चुनाव में कंजर्वेटिव को लिबरल पर बढ़त मिलती दिख रही है। 

    यह भी पढ़ें: 'सबकुछ बर्बाद हो जाएगा, किसी के लिए अच्छा नहीं होगा', शपथ ग्रहण से 12 दिन पहले ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

    यह भी पढ़ें: घरों तक पहुंची लॉस एंजिल्‍स में लगी भयानक आग, सैकड़ों घर स्वाहा; दिल दहला देंगी ये 10 Photos