Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा: टोरंटो के रिचमंड हिल में तोड़ी गई महात्मा गांधी की प्रतिमा, भारतीय दूतावास ने जताई नाराजगी

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 14 Jul 2022 08:08 AM (IST)

    कनाडा के टोरंटो में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिसल रिचमंड हिल के विष्णु मंदिर में घटी इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    टोरंटों में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई (फोटो- CBC News)

    टोरंटो, एजेंसी। कनाडा की राजधानी टोरंटो में राष्ट्रपति महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला सामने आया है। ये घटना रिचमंड हिल में स्थित एक हिंदू मंदिर की है। यहां महात्मा गांधी की एक बड़ी प्रतिमा स्थापित है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है। घटना की जांच की जा रही है। ये घटना दोपहर करीब साढ़े 12 बजे की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत ने गुरुवार को इस वारदात पर गहरी पीड़ा व्यक्त की। टोरंटो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने ट्वीट किया, 'हम महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़े जाने से व्यथित हैं। इस आपराधिक, बर्बर व नफरती कृत्य ने कनाडा के भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंचाया है। हम इस घृणा अपराध की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के संपर्क में हैं।' ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने कहा कि भारत इस नफरती वारदात से काफी व्यथित है। इसके जरिये भारतीय समुदाय में भय पैदा करने की कोशिश की गई है। भारत ने कनाडा सरकार से संपर्क किया है और मामले की जांच कर जल्द से जल्द अपराधियों को सजा दिलाने के लिए कहा है।

    कनाडा पुलिस ने शुरू की जांच

    कनाडा पुलिस ने नफरती हिंसा मानकर वारदात की जांच शुरू कर दी है। यार्क रीजनल पुलिस के हवाले से कनाडाई प्रसारण निगम (सीबीसी) ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 'महात्मा गांधी की प्रतिमा यांग स्ट्रीट एंड गार्डेन एवन्यू क्षेत्र स्थित विष्णु मंदिर में स्थापित थी।' स्थानीय मीडिया ने बताया कि यार्क क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार, योंग स्ट्रीट और गार्डन एवेन्यू इलाके में विष्णु मंदिर में महात्मा गांधी की पांच मीटर ऊंची प्रतिमा को तोड़ दिया गया। बताया गया है कि प्रतिमा पर आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए हैं। स्थानीय पुलिस ने इस वारदात को घृणा और पूर्वाग्रह से प्रेरित वारदात बताया है।

    यार्क रीजनल पुलिस की प्रवक्ता कांस्टेबल एमी बौद्रेउ ने कहा, 'किसी ने प्रतिमा पर कुछ अमर्यादित शब्द भी लिख दिए हैं। पुलिस ऐसी नफरती वारदात को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। भाषा, देश व नस्ल के आधार पर हिंसा करने वालों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।'