Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये देश हमारा है, गोरे इंग्लैंड जाओ...', अब कनाडावासियों को धमकी देने लगे खालिस्तान समर्थक; क्या करेंगे ट्रूडो?

    Updated: Thu, 14 Nov 2024 04:13 PM (IST)

    कनाडा में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडावासियों को ही धमकी देनी शुरू कर दी है। वीडियो में एक खालिस्तान समर्थक कह रहा है कि कनाडा उनका है गोरे (श्वेत) लोगों को इंग्लैंड या यूरोप चले जाना चाहिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तान समर्थक लोगों ने एक जुलूस निकाला है। कैमरे के पीछे से एक व्यक्ति लगातार कह रहा है कि कनाडा हमारा देश है।

    Hero Image
    खालिस्तान समर्थकों ने कनाडावासियों को धमकी दी है।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा में खालिस्तान समर्थकों (Khalistan) ने अब सारी हदें पार कर दी है। जिस देश ने उन्हें रहने के लिए जगह दिया, वहां  के नागरिकों को ही अब खालिस्तानी आतंकी धमकियां दे रहे हैं।

    सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक खालिस्तान समर्थक कह रहा है कि कनाडा उनका है, गोरे (श्वेत) लोगों को इंग्लैंड या यूरोप चले जाना चाहिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि खालिस्तान समर्थक लोगों ने एक जुलूस निकाला है। कैमरे के पीछे से एक व्यक्ति लगातार कह रहा है कि कनाडा हमारा देश है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल वीडियो पर मचा बवाल 

    दो मिनट के वायरल वीडियो में खालिस्तान समर्थकों ने कनाडाई लोगों को ‘घुसपैठिया’ कहा है। इस वीडियो को एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, "खालिस्तानी सरे बीसी में मार्च करते हैं और दावा करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि वो कनाडा के मालिक हैं और गोरे लोगों को यूरोप और इजराइल वापस चले जाना चाहिए”। हम इन लोगों को अपनी विदेश नीति को आकार देने की अनुमति कैसे दे रहे हैं?"

    ट्रूडो सरकार की बढ़ी चिंता

    इस घटना ने खालिस्तान समर्थकों का साथ देने वाले ट्रूडो सरकार की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, पीएम जस्टिन ट्रूडो की अगुआई में कनाडा सरकार ने खालिस्तान समर्थकों को सुरक्षा प्रदान की है। अब जो लोग कनाडा में जाकर बस गए हैं और खुद का खालिस्तान समर्थक बता रहें हैं उन्हीं लोगों ने कनाडा सरकार की चिंता बढ़ा दी है।

    दरअसल, कनाडा में खालिस्तान समर्थक बेलगाम हो चुके हैं। देश के सभी पहलुओं पर ये लोग अपना ‘कब्जा' करने की कोशिश कर रहे हैं।

    भारत ने जब-जब कनाडा से खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है, वहां की सरकार भारत की बात को नजरअंदाज कर देती है। वहीं, कनाडा की सरकार उल्टा खालिस्तान समर्थकों की हत्या का झूठा इल्जाम भारत पर गढ़ देती है।

    निज्जर की हत्या मामले पर दोनों देश आमने-सामने

    हाल ही में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की पिछले साल हुई हत्या को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते बिगड़ चुके हैं।कनाडा उसकी हत्या के लिए भारत को कसूरवार बता रहा है। वहीं, भारत ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

    यह भी पढ़ें: भारतीय राजनयिकों के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं खालिस्तान समर्थक, अगले 4 दिन में बवाल की आशंका; ब्रैंपटन मंदिर प्रशासन ने टाले सारे कार्यक्रम

    comedy show banner
    comedy show banner