Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा फायरिंग, Video आया सामने

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 08:22 PM (IST)

    Kapil Sharma Cafe Firing कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में स्थित कैफे पर फिर से फायरिंग हुई है। कुछ दिन पहले भी उनके कैफे को निशाना बनाया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोल्डी ढिल्लन नामक गैंगस्टर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

    Hero Image
    कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है।

    कुछ दिनों पहले भी उनके कैफे को निशाना बनाया गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गोल्डी ढिल्लन नामक गैंगस्टर ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

    गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई की गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में कम से कम 25 गोलियां चलाने की आवाज सुनाई दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगली कार्रवाई मुंबई में होगी'

    वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक आवाज यह भी सुनाई दे रही है, "हमने टारगेट को आवाज दी थी, लेकिन उसने घंटी नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने अब भी घंटी नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में की जाएगी।"

    इससे पहले 10 जुलाई को कपिल शर्म के कैफे पर हमला हुआ था।

    यह भी पढ़ें- कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों बरसाईं गोलियां? खालिस्तान समर्थक आतंकी लाडी ने खुद किया खुलासा