कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर दोबारा फायरिंग, Video आया सामने
Kapil Sharma Cafe Firing कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे शहर में स्थित कैफे पर फिर से फायरिंग हुई है। कुछ दिन पहले भी उनके कैफे को निशाना बनाया गया था। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गोल्डी ढिल्लन नामक गैंगस्टर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग हुई है।
कुछ दिनों पहले भी उनके कैफे को निशाना बनाया गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। गोल्डी ढिल्लन नामक गैंगस्टर ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
Video of Firing at KAPS CAFE of Kapil Sharma #Surrey #Canada https://t.co/ArOnccQHax pic.twitter.com/sRShCU725g
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) August 7, 2025
गुरप्रीत सिंह उर्फ गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई की गिरोह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो में कम से कम 25 गोलियां चलाने की आवाज सुनाई दी गई।
'अगली कार्रवाई मुंबई में होगी'
वीडियो में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच एक आवाज यह भी सुनाई दे रही है, "हमने टारगेट को आवाज दी थी, लेकिन उसने घंटी नहीं सुनी, इसलिए हमें कार्रवाई करनी पड़ी। अगर उसने अब भी घंटी नहीं सुनी, तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में की जाएगी।"
इससे पहले 10 जुलाई को कपिल शर्म के कैफे पर हमला हुआ था।
यह भी पढ़ें- कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों बरसाईं गोलियां? खालिस्तान समर्थक आतंकी लाडी ने खुद किया खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।