Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों बरसाईं गोलियां? खालिस्तान समर्थक आतंकी लाडी ने खुद किया खुलासा

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:45 PM (IST)

    मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे को आतंकवादियों ने निशाना बनाया। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है। उसने ही कनाडा में कपिल के कैफे पर गोलियां चलवाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस हमले की जिम्मेदारी ली। वो भारत की मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में है।

    Hero Image
    खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लाडी के निशाने पर कपिल शर्मा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे को आतंकवादियों ने गुरुवार (10 जुलाई, 2025) को निशाना बनाते हुए जमकर गोलियां बरसाईं। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान समर्थक आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर उसने कपिल के कैफे को निशाना क्यों बनाया? इस बात का खुलासा उसने खुद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकी लाडी के मुताबिक, कपिल शर्मा के शो में एक प्रतिभागी ने निहंग सिखों की पारंपरिक पोशाक और आचरण पर कुछ हास्यास्पद टिप्पणियां की थीं, जिससे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। प्रतिबंधित आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़े इस आतंकी ने कनाडा में हाल ही में खुले कपिल के कैफे पर 9 गोलियां चलवाईं और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा कि इस हमले के पीछे वो और तूफान सिंह हैं।

    जानें क्या बोला आतंकी लाडी?

    बीकेआई को कनाडा सरकार ने एक आतंकी संगठन घोषित कर रखा है और लाडी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में है। उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "एक किरदार निहंग सिख पोशाक पहने दिखाई दिया और उनके आचरण पर कुछ हास्यास्पद टिप्पणियां की गईं। इन्हें अपमानजनक और समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला माना गया। कॉमेडी की आड़ में किसी भी धर्म या आध्यात्मिक पहचान पर मजाक नहीं उड़ाया जा सकता।"

    उसने आगे कहा कि समुदाय से जुड़े लोगों ने कपिल शर्मा के मैनेजर को कई बार फोन किया लेकिन किसी एक का भी जवाब नहीं दिया गया। लाडी ने ये भी कहा, "कपिल शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी क्यों नहीं मांगी?"

    कनाडा पुलिस ने क्या कहा?

    सरे पुलिस सर्विस (एसपीएस) ने कहा, "गुरुवार, 10 जुलाई, 2025 को 1:50 AM पर सरे पुलिस सर्विस को 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में स्थित एक बिजनेस पर गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस के पहुंचने पर तुरंत पता चल गया कि गोलियां बिजनेस को निशाना बनाते हुए चलाई गईं और कर्मचारी भी अंदर मौजूद थे।"

    कपिल शर्मा के कैफे की ओर से भी जारी किया गया बयान

    वहीं, कपिल शर्मा के कैफे ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कहा, "हमने कैप्स कैफे को इस उम्मीद के साथ खोला था कि इससे दोस्ताना बातचीत के जरिए एक खशी वाला माहौल बनेगा। उस सपने के साथ हिंसा... दिल दहला देने वाला है। इस सदमे से उबर रहे हैं लेकिन हार नहीं मान रहे। आप सभी के सपोर्ट और दुआओं के लिए धन्यवाद। ये कैफे आपके भरोसे की वजह से है। आइए हम साथ मिलकर हिंसा का विरोध करें। कैप्स कैफे जल्द वापसी करेगा।"

    ये भी पढ़ें: NIA का मोस्ट वांटेड, सिर पर 10 लाख का इनाम... कौन है कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला हरजीत सिंह 'लाडी'?