Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में ड्रग तस्करी के आरोप में भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर गिरफ्तार, आयरिश गिरोह के साथ मिलकर करता था अपराध

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:58 PM (IST)

    भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर ओपिंदर सिंह सियान को अमेरिका में आयरिश गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सियान पर मेथामफेटामाइन और फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी का आरोप है। अदालती दस्तावेजों के अनुसार सियान तुर्किये और अमेरिकी आपराधिक संगठनों के साथ मिलकर चीन से रसायनों का आयात और ऑस्ट्रेलिया को नशीले पदार्थों का निर्यात कर रहा था।

    Hero Image
    मेथामफेटामाइन और फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी करता था (फोटो: रॉयटर्स)

    पीटीआई, ओटावा। भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर को अमेरिका में एक कुख्यात आयरिश गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ओपिंदर सिंह सियान नामक गैंगस्टर आयरिश किनाहन गिरोह के साथ मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेथामफेटामाइन और फेंटेनाइल प्रीकर्सर की तस्करी करता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सियान को पिछले महीने नेवादा में ड्रग एन्फोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन (डीईए) ने गिरफ्तार किया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि अदालती दस्तावेजों से पता चलता है कि तुर्किये और अमेरिकी आपराधिक संगठनों द्वारा समर्थित सियान चीन से प्रीकर्सर रसायनों के आयात और लास एंजिलिस बंदरगाह के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया को नशीले पदार्थों के निर्यात की साजिश में शामिल था।

    कनाडा में लॉरेंस गैंग के खिलाफ उठी आवाज

    ब्रिटिश कोलंबिया के सरी स्थित ब्रदर्स कीपर्स से जुड़े सियान को एरिजोना में गिरफ्तार किया गया था। उसे हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है। उधर कनाडा में लॉरेंस बश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग तेज हो गई है। अल्बर्टा प्रांत की प्रीमियर डेनिएल स्मिथ ने कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और उनके मंत्रिमंडल से आग्रह किया है कि वे गैंग को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन के रूप में चिह्नित करें।

    यूनाइटेड कंजर्वेटिव पार्टी की नेता स्मिथ ने गैंग को वैश्विक आपराधिक संगठन बताया, जो हिंसा, जबरन वसूली, मादक पदार्थों की तस्करी और लक्षित हत्याओं जैसे अपराधों में शामिल है। इनमें कनाडा में हुई घटनाएं भी शामिल हैं। यह पहली बार नहीं है, जब कनाडा में बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित करने की मांग की गई है।

    यह भी पढ़ें- कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर क्यों बरसाईं गोलियां? खालिस्तान समर्थक आतंकी लाडी ने खुद किया खुलासा