कनाडा सरकार को बड़ा झटका, निज्जर मर्डर केस के चारों आरोपियों को मिली जमानत
खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में चार भारतीय आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दी है। इन चार भारतीयों की पहचान करण बराड़ अमनदीप सिंह कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह के रूप में की गई है जिनके खिलाफ नवंबर 2024 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। उन्होंने कनाडा के सर्वोच्च न्यायालय में जमानत के लिए अपील दायर की थी जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खालिस्तान समर्थक आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस (Hardeep Singh Nijjar) में कनाडा सरकार को जोर का झटका लगा है। इस मामले के चार आरोपियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है। इस मामले पर 11 फरवरी को अगली सुनवाई होगी। चारों आरोपियों को स्टे ऑफ प्रोसिडिंग्स के तहत जमानत दी गई है।
इन चार आरोपियों को मिली जमानत
इन चार भारतीयों की पहचान करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह के रूप में की गई है, जिनके खिलाफ नवंबर 2024 में आरोप पत्र दाखिल किया गया था। उन्होंने कनाडा के सर्वोच्च न्यायालय में जमानत के लिए अपील दायर की थी, जिसे बाद में स्वीकार कर लिया गया था।
ट्रूडो के बयान से भारत-कनाडा के बिगड़े संबंध
कनाडा के सर्रे में जून 2023 में हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इस हत्या को लेकर कनाडा के तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या का आरोप भारत सरकार के एजेंट पर लगाया था। भारत सरकार ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया था।
ट्रूडो के इस बयान के बाद कनाडा और भारत के रिश्तों में काफी खटास आ गई थी।
यह भी पढ़ें: कनाडा में कौन लेगा ट्रूडो की जगह, क्या कुछ दिनों के मेहमान होंगे नए PM, ट्रंप की धमकी से कैसे निपटेंगे?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।