Hardeep Singh Nijjar: ‘जस्टिन ट्रूडो का बयान गैर-जिम्मेदाराना है’, निज्जर हत्या मामले में बोले भारतीय प्रवासी
कनाडा में हुई निज्जर की हत्या का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। कनाडा में प्रवासी भारतीयों ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेहद गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है। भारतीय-कनाडाई व्यवसायी ने कहा कि PM ट्रूडो द्वारा की गई टिप्पणी को टाला जा सकता था।

ब्रैम्पटन (कनाडा), एजेंसी। कनाडा में प्रवासी भारतीयों ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों को "बेहद गैर-जिम्मेदाराना" करार दिया है।
ट्रूडो का बयान गैर जिम्मेदाराना- भारतीय प्रवासी
ब्रैम्पटन के भारतीय-कनाडाई व्यवसायी रवि शर्मा ने कहा, संसद में प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा की गई टिप्पणी कुछ ऐसी थी जिसे आसानी से टाला जा सकता था और वह आसानी से राजनयिक चैनलों का पालन कर सकते थे।
वह कनाडा की धरती पर खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की घातक गोलीबारी में भारत सरकार की संलिप्तता पर ट्रूडो के आरोपों का जवाब दे रहे थे।
ब्रैम्पटन के कनाडाई व्यवसायी ने कहा, जैसे ही घोषणा की गई, कनाडा में हिंदू समुदाय सतर्क हो गया और इसका तत्काल प्रभाव पड़ा कि लोगों को लगा कि वे संकट में हैं और वे भयभीत थे क्योंकि संसद में जो आवाज उठाई गई थी, वह ऐसी लग रही थी अगर किसी हिंदू सरकार ने किसी सिख नेता की हत्या कर दी होती जो तथ्य नहीं है तथ्य बहुत अलग था और कनाडा में हिंदू और सिख हमेशा शांति और सद्भाव से रहे हैं और प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा दिया गया बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना था।
बयान को बदला जा सकता था- शर्मा
शर्मा ने कहा कि ट्रूडो बस इसे दोबारा लिख सकते थे, इसे दोबारा बदल सकते थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि समुदाय प्रभावित न हों। और यही बात मैं अपने साथी हिंदू और सिख सदस्यों और उन लोगों से सुनता रहा हूं जिन्हें मैं जानता हूं। और मुझे उम्मीद है कि समुदाय अपने बंधनों को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे और इस बयान का हमारे सामुदायिक संबंधों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और हम कनाडा को मजबूत बनाना जारी रखेंगे और हमारे भाईचारे को भी मजबूत बनाएंगे।
पिछले गुरुवार को, ट्रूडो ने कहा कि उनका देश अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित आदेश के साथ खड़ा है और खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की भूमिका पर अपने आरोप को दोहराते हुए कहा कि ऐसा मानने के लिए "विश्वसनीय कारण" हैं।
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में कनाडा के स्थायी मिशन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ट्रूडो ने कहा, जैसा कि मैंने सोमवार को कहा, यह मानने के विश्वसनीय कारण हैं कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई की हत्या में भारत सरकार के एजेंट शामिल थे। यानी...ऐसी दुनिया में जहां अंतरराष्ट्रीय नियम-आधारित व्यवस्था मायने रखती है, किसी देश के कानून के शासन में अत्यंत मूलभूत महत्व की चीज है...हमारे पास कठोर और स्वतंत्र न्यायाधीश और मजबूत प्रक्रियाएं हैं...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।