Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा में जंगलों में फैली आग हुई बेकाबू, हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया; कई शहरों में बढ़ा प्रदूषण

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 04:33 AM (IST)

    कनाडा के तीन प्रांतों में जंगल की आग बेकाबू हो गई है जिसके कारण 25 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मैनिटोबा में आपातकाल लगा दिया गया है जहां से सबसे ज्यादा लोगों को निकाला गया है। गर्म और शुष्क मौसम के चलते आग तेजी से फैल रही है। अमेरिका और कनाडा के कुछ राज्यों में वायु गुणवत्ता भी प्रभावित हुई है।

    Hero Image
    तीन प्रांतों से हजारों लोगों को सुरक्षित निकाला गया। (फोटो- रॉयटर्स)

    एपी, फ्लिन फ्लोन। कनाडा में जंगल की आग बेकाबू हो गई है। कनाडा के तीन प्रांतों में 25 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। रविवार को जंगलों में कई जगहों पर आग धधकती रही। आग के धुएं से कनाडा और अमेरिका के कुछ राज्यों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षित निकाले गए लोगों में से अधिकांश मैनिटोबा से हैं। आग के कारण मैनिटोबा में पिछले सप्ताह आपातकाल लगा दिया गया था। शनिवार तक मैनिटोबा से लगभग 17 हजार लोगों को निकाला गया है। अल्बर्टा में 1,300 और सस्केचेवान में लगभग आठ हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

    आखिर क्यों भड़क उठी इतनी भयानक आग? 

    सस्केचेवान के प्रीमियर स्काट मो ने कहा, गर्म, शुष्क मौसम के कारण आग भड़क रही है। हमारे पास संसाधन सीमित हैं। अगले चार से सात दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। आग से बचने के लिए मैनिटोबा में जगह-जगह निकासी केंद्र खोले गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है लेकिन सफलता नहीं मिल सकी है।

    एअर टैंकर किए गए तैनात

    विनिपेग ने सार्वजनिक भवनों को विस्थापितों के लिए खोल दिया है।अमेरिकी कृषि विभाग की वन सेवा ने अल्बर्टा में एयर टैंकर तैनात किया है। अमेरिका कनाडा के लिए 150 अग्निशामकों और उपकरणों को भेजेगा। अमेरिकी पर्यावरण संरक्षण एजेंसी के अनुसार रविवार को अमेरिका के उत्तरी डकोटा, मोंटाना, मिनेसोटा, दक्षिण डकोटा में वायु गुणवत्ता बेहद खराब हो गई। गौरतलब है कि कनाडा में हर साल मई से सितंबर तक जंगलों में आग लगने की घटनाएं होती हैं।

    यह भी पढ़ें: America Mass Shooting: अमेरिका के नॉर्थ कैरोलीना में गोलीबारी, एक व्यक्ति की हुई मौत; 11 लोग घायल