कनाडा ने बदले वीजा नियम, इन गलतियों पर रद होगा वर्क और स्टडी परमिट; लाखों भारतीय छात्र होंगे प्रभावित
कनाडा अपनी आव्रजन नीति को सख्त बनाने में जुट गया है। पिछले लंबे समय से कनाडा अवैध प्रवासियों की समस्या से जूझ रहा है। नए बदलावों का असर लाखों भारतीय छात्रों पर पड़ेगा। कनाडा पहुंचने पर आपसे कई सवाल पूछे जाएंगे। दस्तावेज में कोई भी गलती आपका परमिट रद करवा सकती है। आव्रजन अधिकारियों को अगर आपके उत्तर संतोषजनक नहीं लगे तो आपको वापस भेज सकते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा ने वीजा से जुड़े नियमों को सख्त कर दिया है। इसका असर लाखों भारतीयों पर पड़ेगा। खासकर कनाडा जाने वाले भारतीय छात्रों पर। नए नियम लागू होने के बाद परमिट रद्द होने के मामले बढ़े हैं। कनाडा में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों में लगभग 35-40 प्रतिशत भारतीय हैं।
नए नियम के मुताबिक सीमा अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक यात्रा प्राधिकरण (ETA) और अस्थायी निवासी वीजा (TRV) जैसे दस्तावेजों को रद्द करने का अधिकार दे दिया है। इसमें वर्क परमिट और छात्र वीजा शामिल है। कनाडा अवैध आव्रजन से निपटने की खातिर यह कदम उठा रहा है।
सीमा अधिकारियों को परमिट रद करने का अधिकार
कनाडा की सरकार ने सीमा सुरक्षा और आव्रजन अधिकारियों को अधिक शक्तियां दी हैं। अधिकारी किसी भी व्यक्ति का परमिट रद कर सकते हैं। नए नियमों के मुताबिक कनाडाई के आव्रजन और सीमा अधिकारी किसी भी शख्स के ईटीए, टीआरवी, वर्क और स्टडी परमिट को रद कर सकते हैं।
अगर अधिकारियों को लगता है कि निश्चित अवधि के बाद कोई शख्स कनाडा नहीं छोड़ेगा तो उनके पास परमिट को रद करने का अधिकार है। अगर किसी शख्स के दस्तावेज चोरी होने, खोने या नष्ट होने की भी स्थिति पर परमिट रद किया जा सकता है।
वर्क परमिट में आएगी दिक्कत
नए नियमों में यह भी कहा गया है कि वर्क और स्टडी वीजा से मना करने पर छात्रों के आव्रजन कागजात को रद कर दिया जाएगा। इसके अलावा अगर किसी छात्र का स्टडी परमिट रद कर दिया जाता है तो उसे पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्क परमिट हासिल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। कनाडा में चार लाख से अधिक भारतीय छात्र उच्च शिक्षा हासिल कर रहे हैं।
गलत जानकारी दी तो वीजा रद्द होना तय
कनाडा के नए आव्रजन नियमों का असर उन सभी लोगों पर पडे़गा, जो वहां पढ़ाई करने, काम या रहने के उद्देश्य से जाते हैं। अधिकारी स्थायी निवास बनने और किसी शख्स के मौत के बाद भी परमिट को रद करने में सक्षम होंगे। फर्जी दस्तावेज, गलत जानकारी और क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले व्यक्तियों का टेंपरेरी वीजा रद कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।