अमेरिका और कनाडा में फिर बढ़ेगी टेंशन! US से F-35 फाइटर जेट की खरीद को लेकर कनाडाई PM ने कह दी बड़ी बात
कनाडा सरकार अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमानों की खरीद की समीक्षा कर रही है। अमेरिका द्वारा कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने के बाद आया है जिससे दोनों देशों के संबंधों में तनाव बढ़ गया है। प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने संकेत दिया कि वे इस डील को फिर से परखेंगे। जनवरी 2023 में 19 बिलियन कनाडाई डॉलर में 88 एफ-35 विमानों की डील हुई थी लेकिन अब इसे लेकर संशय है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कनाडा के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि सरकार अमेरिकी F-35 फाइटर जेट की खरीद की समीक्षा कर रही है। प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि ट्रम्प प्रशासन के साथ गंभीर तनाव के बीच कनाडा अमेरिका निर्मित एफ-35 लड़ाकू विमानों की एक बड़ी खरीद की समीक्षा कर रहा है। यह घोषणा पुर्तगाल की ओर से यह कहे जाने के दो दिन बाद आई है कि वह भी अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमानों की संभावित खरीद पर फिर से सोच रहा है।
कनाडा के ये फैसला तब आया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से कनाडा को भारी भरकम टैरिफ लगाया गया। इसके बाद कनाडा की अर्थव्यवस्था चरमरा जाने का खतरा पनप रहा है।
टैरिफ की वजह लोगों में गुस्सा
ट्रम्प ने उत्तरी अमेरिकी व्यापार समझौते के अंतर्गत आने वाले कनाडाई निर्यात पर टैरिफ को रद कर दिया और कनाडा पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया था। इस वजह से कनाडा असहज हो गया था। कनाडा की जनता में इस बात को लेकर भी गुस्सा है कि ट्रंप कई बार कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बताते हैं।
जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद कनाडा के कमान प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के हाथ में आ गयी है। मार्क ने हाल ही में इस ओर इशारा किया है कि वह अमेरिकी एफ-35 लड़ाकू विमानों के एक बड़े लॉट को खरीदने की समीक्षा कर रहे हैं। कनाडाई रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लॉरेंट डी कैसानोव को भेजे एक ईमेल में मार्क ने लिखा, "यह निर्धारित किया जाए कि क्या एफ-35 डील कनाडा के लिए सबसे अच्छा निवेश है और क्या अन्य विकल्प भी हैं जो कनाडा की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा कर सकते हैं।"
19 बिलियन कनाडाई डॉलर में हुई थी डील
जनवरी 2023 में कनाडा सरकार ने अमेरिकी डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ कुल 19 बिलियन कनाडाई डॉलर (13.2 बिलियन डॉलर) में 88 एफ-35 खरीदने के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। इसने 16 की पहली खेप के लिए भुगतान कर दिया है, जिसकी डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में की जाएगी।
बयान में कहा गया कि सौदा रद्द नहीं किया गया है, लेकिन "हमें बदलते दौर को देखते हुए अपना काम करना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि मौजूदा स्वरूप में यह अनुबंध कनाडावासियों और कनाडाई सशस्त्र बलों के सर्वोत्तम हित में हो।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।