Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कनाडा के आसमान में टकराए दो विमान, भारतीय समेत दो ट्रेनिंग पायलटों की गई जान

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Thu, 10 Jul 2025 10:41 PM (IST)

    कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दो विमानों की टक्कर में एक भारतीय प्रशिक्षु पायलट श्रीहरी सुकेश और एक कनाडाई युवती की मौत हो गई। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि सुकेश केरल के रहने वाले थे। महावाणिज्य दूतावास परिवार और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

    Hero Image
    कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में आसमान में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दो विमानों की टक्कर।(फोटो सोर्स: Meta AI)

    पीटीआई, ओटावा। कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में आसमान में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आसमान में दो विमान टकरा गए। इस हादसे में एक भारतीय समेत दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय पायलट की पहचान श्रीहरी सुकेश के रूप में हुई। वह केरल के रहने वाले थे। कोच्चि के पास रहने वाले सुकेश के परिवार ने केंद्र और राज्य सरकारों से शव स्वदेश लाने में मदद की मांग की है।

    विमान उड़ा रही कनाडाई युवती की मौत

    सुकेश की मौत उस समय हुई, जब मंगलवार को उनका एक इंजन वाला विमान आसमान में इसी तरह के एक अन्य विमान से टकरा गया। इस विमान को एक कनाडाई युवती उड़ा रही था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई।

    भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को बताया कि वह सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट प्रशिक्षण स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है। जबकि कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों प्रशिक्षु पायलटों के शव विमानों के मलबे से बरामद कर लिए गए हैं।

    नों प्रशिक्षु पायलटों के शव विमानों के मलबे से बरामद कर लिए गए

    दुर्घटना मंगलवार की सुबह विन्निपेग से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्टाइनबाक के समीप हुई। कनाडा में विमान दुर्घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि जानकारी एकत्र की जा रही है। सुकेश की उम्र का जिक्र नहीं किया गया है, जबकि कनाडाई युवती की पहचान 20 वर्षीय सवाना मे रायस के रूप में की गई है।

    यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर और एअर स्ट्राइक में रोहतक के बेटे ने दिखाया था साहस, चुरू में जगुआर हादसे में लोकेंद्र सिंधु हुए बलिदान