कनाडा के आसमान में टकराए दो विमान, भारतीय समेत दो ट्रेनिंग पायलटों की गई जान
कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दो विमानों की टक्कर में एक भारतीय प्रशिक्षु पायलट श्रीहरी सुकेश और एक कनाडाई युवती की मौत हो गई। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बताया कि सुकेश केरल के रहने वाले थे। महावाणिज्य दूतावास परिवार और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।

पीटीआई, ओटावा। कनाडा के मैनिटोबा प्रांत में आसमान में प्रशिक्षण उड़ान के दौरान आसमान में दो विमान टकरा गए। इस हादसे में एक भारतीय समेत दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई। टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने यह जानकारी दी।
भारतीय पायलट की पहचान श्रीहरी सुकेश के रूप में हुई। वह केरल के रहने वाले थे। कोच्चि के पास रहने वाले सुकेश के परिवार ने केंद्र और राज्य सरकारों से शव स्वदेश लाने में मदद की मांग की है।
विमान उड़ा रही कनाडाई युवती की मौत
सुकेश की मौत उस समय हुई, जब मंगलवार को उनका एक इंजन वाला विमान आसमान में इसी तरह के एक अन्य विमान से टकरा गया। इस विमान को एक कनाडाई युवती उड़ा रही था। हादसे में उसकी भी मौत हो गई।
भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बुधवार को बताया कि वह सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए शोक संतप्त परिवार, पायलट प्रशिक्षण स्कूल और स्थानीय पुलिस के संपर्क में है। जबकि कनाडाई ब्रॉडकास्टिंग कारपोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों प्रशिक्षु पायलटों के शव विमानों के मलबे से बरामद कर लिए गए हैं।
नों प्रशिक्षु पायलटों के शव विमानों के मलबे से बरामद कर लिए गए
दुर्घटना मंगलवार की सुबह विन्निपेग से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्टाइनबाक के समीप हुई। कनाडा में विमान दुर्घटनाओं की जांच करने वाली एजेंसी परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा कि जानकारी एकत्र की जा रही है। सुकेश की उम्र का जिक्र नहीं किया गया है, जबकि कनाडाई युवती की पहचान 20 वर्षीय सवाना मे रायस के रूप में की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।