Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आखिर कौन बनेगा कनाडा का अगला प्रधानमंत्री, ट्रूडो के उत्तराधिकारी की दौड़ में क्रिस्टिया फ्रीलैंड सबसे आगे

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 05:45 AM (IST)

    वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के पिछले महीने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो उबर नहीं पाए जोकि लंबे समय से उनकी वफादार और सबसे प्रभावी मंत ...और पढ़ें

    Hero Image
    ट्रूडो के उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम सबसे आगे चल रहा है (फोटो- रॉयटर)

     एपी, टोरंटो। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी लिबरल पार्टी तथा देश की जनता के बीच अपनी घटती लोकप्रियता को देखते हुए सोमवार को पद से इस्तीफा देने का एलान कर दिया था। अब बड़ा सवाल ये है कि पार्टी में ट्रूडो की जगह कौन लेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले पीएम को बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा

    लिबरल पार्टी को एक नया नेता ढूंढना होगा जिसे अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कनाडाई वस्तुओं पर भारी कर लगाने की धमकियों से भी निपटना होगा। इसके अलावा कुछ महीनों बाद ही कनाडा में चुनाव भी होने हैं। यानी दोहरी चुनौती है। वैसे ट्रूडो ने सोमवार को कहा कि पार्टी के नए नेता के चुने जाने तक वह पीएम पद पर बने रहेंगे।

    वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के पिछले महीने मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के बाद ट्रूडो उबर नहीं पाए जोकि लंबे समय से उनकी वफादार और सबसे प्रभावी मंत्रियों में से एक थीं। वैसे ट्रूडो के उत्तराधिकारी के रूप में पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड का नाम सबसे आगे चल रहा है। वह अमेरिका-कनाडा संबंधों में भी मुख्य किरदार निभा सकती हैं।

    नए वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक भी लिस्ट में

    बैंक ऑफ कनाडा के पूर्व प्रमुख और विख्यात अर्थशास्त्री मार्क कार्नी अन्य दावेदार हैं। एक अन्य संभावित उम्मीदवार नए वित्त मंत्री डोमिनिक लेब्लांक हैं। कनाडा के सबसे प्रसिद्ध प्रधानमंत्रियों में से एक रहे पियरे ट्रूडो के 53 वर्षीय बेटे जस्टिन ट्रूडो की लोकप्रियता, खाद्य और आवास की बढ़ती लागत तथा बढ़ते आव्रजन सहित कई मुद्दों को लेकर मतदाताओं के बीच काफी घट गई है।

    संसद सत्र के शुरू होने से पहले ही एक नया नेता चुनना होगा

    वैसे लिबरल पार्टी को 24 मार्च को संसद सत्र के शुरू होने से पहले ही एक नया नेता चुनना होगा, क्योंकि तीनों विपक्षी दलों का कहना है कि वे पहला मौका मिलते ही अविश्वास प्रस्ताव लाकर लिबरल पार्टी की सरकार को गिरा देंगे। ऐसे में नए प्रधानमंत्री के ज्यादा समय तक पद पर रहने की संभावना नहीं है। उधर, वसंत ऋतु में चुनाव होने से विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी को बहुत अधिक लाभ होने की उम्मीद है।

    बाइडन ने की ट्रूडो से बातचीत

    व्हाइट हाउस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से बात की और सोमवार को उनके पद छोड़ने की घोषणा पर प्रशंसा व्यक्त की। बाइडन ने मंगलवार को बयान में लिखा- '' प्रधानमंत्री ट्रूडो ने प्रतिबद्धता, आशावाद और रणनीतिक दृष्टि के साथ देश का नेतृत्व किया। अमेरिका-कनाडा गठबंधन उनकी वजह से मजबूत हुआ है। अमेरिकी और कनाडाई लोग उनकी वजह से सुरक्षित हैं। ''

    यह भी पढ़ें- जस्टिन ट्रूडो का इस्‍तीफा: कभी आइकन हुआ करते थे कनाडाई पीएम तो अब मजाक कैसे बन गए?