'मैं पाकिस्तानी नहीं हूं', कौन हैं जारा डार, जो PhD छोड़ ओनलीफैंस में बनाएंगी एडल्ट कंटेंट, दुनियाभर में मचाया तहलका
जारा डार नाम की यूट्यूबर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा है। उन्होंने हाल ही में अपनी पीएचडी की पढ़ाई छोड़ने का एलान किया। अब जारा ओनलीफैंस वेबसाइट पर एडल्ट कंटेंट बनाएंगी। उनके इस एलान की हर तरफ चर्चा हो रही है। जारा का कहना है कि फुल टाइम ओनलीफैंस ज्वाइन करने और पीएचडी को छोड़ने का फैसला मेरा है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ओनलीफैंस में एडल्ट कंटेट बनाने की खातिर अपनी पीएचडी की पढ़ाई छोड़ने का एलान करने वाली जारा डार दुनियाभर में चर्चा में हैं। जारा डार अमेरिका के टेक्सास में रहती हैं। वह प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं।
वह न्यूरल नेटवर्क, मशीन लर्निंग और दूसरी तकनीकी ज्ञान पर वीडियो बनाती हैं। मगर उन्होंने अचानक अपनी पीएचडी की पढ़ाई छोड़ने और एक फुल टाइम ओनलीफैंस में एडल्ट कंटेंट बनाने का फैसला किया है। इस बीच जारा डार से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां भी सोशल मीडिया पर तैर रही हैं। हालांकि अब जारा डार ने इन अफवाहों का खंडन किया है।
पीएचडी छोड़ना मेरा फैसला
जारा डार ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि जब मैंने इस बारे में वीडियो बनाया कि मैंने अपनी पीएचडी क्यों छोड़ दी और फुल टाइम ओनलीफैंस को अपना लिया है तो मुझे सोशल मीडिया पर बहुत सारी गलत सूचनाएं देखने को मिलीं। मैंने अभी तक कोई एक्सक्लूसिव इंटरव्यू नहीं दिया है। यही कारण है कि मैं तथ्यों को स्पष्ट करना चाहूंगी। जारा ने बताया कि मेरी पीएचडी इंजीनियरिंग में थी। पीएचडी छोड़ना मेरा फैसला है।
सोशल मीडिया पर किया जा रहा गलत दावा
सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि जारा डार पाकिस्तान हैं। इ पर उन्होंने कहा कि वह पाकिस्तानी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मेरा नाम डार्सी है। मगर संक्षेप में मैं इसे डार कहती हूं। यही वजह है कि कई लोग मुझे पाकिस्तान की मशहूर ब्यूटी इन्फ्लुएंसर जारा डार समझ बैठते हैं।
मैं पाकिस्तानी नहीं हूं
डार ने अपनी अन्य पोस्ट में लिखा कि पूरे सम्मान के साथ मैं कहना चाहती हूं कि मैं पाकिस्तानी नहीं हूं। मैं अमेरिकी हूं। यहां जन्मी और पली-बढ़ी हूं। मेरा बैकग्राउंड अमेरिकी, फारसी, दक्षिणी यूरोपीय, मध्य पूर्वी और भारतीय तौर पर मिश्रित है।
डीपफेक का किया जिक्र
जारा डार ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि मैंने कभी किसी सोशल मीडिया पर किसी दूसरे नाम का इस्तेमाल नहीं किया। यह मेरा एकमात्र एक्स अकाउंट है। दुर्भाग्य से मैंने कई लोगों को मेरे बारे में डीपफेक कंटेंट शेयर करते देखा है। कुछ लोगों ने गलती से उन पर विश्वास भी कर लिया है। मैंने दो साल पहले एक विस्तृत ब्लॉग पोस्ट में इस मुद्दे पर भी लिखा था।
पढ़ना और जिम जाना है पसंद
जारा डार की वेबसाइट के मुताबिक उनका जन्म अमेरिका के टेक्सास में हुआ है। वहीं पली-बढ़ी और इंजीनियरिंग की। इसके बाद जारा ने कंप्यूटर साइंस और तकनीक पर वीडियो बनाना शुरू किया। जारा को इंजीनियरिंग के अलावा पढ़ना, जिम जाना और बाहर रहना पसंद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।