Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगाल पाकिस्तान की सेना को ताकतवर बना रहा चीन, पड़ोसी मुल्क को 40 फाइटर जेट सौंपेगा ड्रैगन

    पाकिस्तानी वायु सेना ने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के अपने पुराने बेड़े को बदलने के लिए 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इनकी दो साल के भीतर आपूर्ति होने की उम्मीद है। बीजिंग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है न ही आधिकारिक मीडिया में इस तरह के सौदे का कोई उल्लेख है।

    By Agency Edited By: Piyush Kumar Updated: Tue, 24 Dec 2024 07:11 AM (IST)
    Hero Image
    चीन से 40 स्टेल्थ फाइटर जे-35 खरीदने की फिराक में पाकिस्तान।(फोटो सोर्स: DylanA_Nguyen एक्स हैंडल)

    पीटीआई, बीजिंग। पाकिस्तान अपने जिगरी दोस्त चीन से 40 स्टेल्थ फाइटर जेट-35 खरीदने की फिराक में है। अगर वह सफल रहता है, तो यह बीजिंग द्वारा किसी विदेशी सहयोगी को पांचवीं पीढ़ी के जेट के पहला निर्यात होगा।

    हॉंगकॉंग स्थित साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से कहा है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने अमेरिकी एफ-16 और फ्रांसीसी मिराज लड़ाकू विमानों के अपने पुराने बेड़े को बदलने के लिए 40 विमानों की खरीद को मंजूरी दे दी है। इनकी दो साल के भीतर आपूर्ति होने की उम्मीद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना को ताकतवर बना रहा चीन

    बीजिंग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, न ही आधिकारिक मीडिया में इस तरह के सौदे का कोई उल्लेख है। हालांकि, पिछले महीने झुहाई में एयर शो में जे-35 का प्रदर्शन किए जाने के बाद से अटकलें तेज हैं। बीजिंग पाकिस्तानी सेना के तीनों अंगों के आधुनिकीकरण में मदद कर रहा है।

    चीन ने पिछले साल पाकिस्तान को सौंपे थे चार युद्धपोत

    चीन ने पाकिस्तानी वायु सेना के मुख्य आधार जे-17 थंडर फाइटर जेट को संयुक्त रूप से विकसित करने और संचालित करने में मदद की है। चीन ने पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तानी नौसेना को चार उन्नत युद्धपोत सौंपे हैं। पाकिस्तान ने गंभीर आर्थिक संकट के बावजूद नए विमानों की खरीद जारी रखी है।

    यह भी पढ़ेंPanama Canal: दुनिया के लिए कितनी अहम है पनामा नहर, क्या अमेरिका फिर से करेगा इस पर कंट्रोल? ट्रंप के बयान से मची खलबली