Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एयरपोर्ट में सज-धजकर पहुंची महिला, चेकिंग करते ही ब्रा में हुई हलचल, सच्चाई जानकर अधिकारियों के उड़े होश

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:53 AM (IST)

    मियामी एयरपोर्ट पर एक महिला की चेकिंग के दौरान उसके ब्रा में दो जिंदा कछुए पाए गए। महिला ने कछुओं को कपड़े और प्लास्टिक में लपेट कर छुपाया था। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी TSA ने इस घटना की तस्वीरें शेयर कर लोगों को जानवरों को शरीर में छिपाकर न ले जाने की चेतावनी दी है। पकड़े गए कछुओं को फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दिया गया है।

    Hero Image
    अमेरिका के मियामी एयरपोर्ट में दो कछुओं की तस्करी करते पकड़ी गई महिला।(फोटो सोर्स: Freepik)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक ऐसी घटना घटी, जिसकी चर्चा दुनियाभर में हो रही है। फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला काफी सज-धज कर एयरपोर्ट पहुंची थी। जब वो चेकिंग प्रक्रिया से गुजर रही थी, तो कर्मचारियों को उनके ब्रा के अंदर कुछ 'हलचल' महसूस हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद अधिकारियों ने महिला की तलाशी ली। तलाशी लेते ही अधिकारियों के होश उड़ गए। महिला ने ब्रा के अंदर से दो जिंदा कछुए छुपा रखा था।  कछुए कपड़े और प्लास्टिक रैप में लपेटे हुए थे ताकि वे बाहर से दिखाई न दें।

    जानवरों को कपड़ों में छिपाकर एयरपोर्ट से न लाएं: TSA

    इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी TSA (Transportation Security Administration) ने खुद तस्वीरें शेयर कीं और लोगों को चेताया कि वे जानवरों को कपड़ों में छिपाकर एयरपोर्ट से न लाएं।

    TSA ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, हमने कई बार आग्रह किया है कि कृपया जानवरों को शरीर के अजीब हिस्सों में छिपाकर ले जाने की कोशिश न करें। कछुओं जैसे जीव भी सुरक्षा जांच से गुजर सकते हैं, लेकिन उनके लिए निर्धारित नियमों का पालन जरूरी है।"

    बता दें कि  दोनों  कछुओं को फ्लोरिडा मत्स्य एवं वन्य जीव विभाग को सौंप दिया गया है।

    अमेरिका में एयरपोर्ट पर जानवरों की तस्करी का मामला कोई नया नहीं है। इस साल  मार्च में एक यात्री ने नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीएसए सुरक्षा को भेदते हुए एक आक्रामक कछुए की तस्करी करने की कोशिश की थी। उस व्यक्ति ने इस कछुए को अपनी पैंट के सामने छिपा रखा था। अधिकारियों के अनुसार, कछुए को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था।

    यह भी पढ़ें- US Plane Crash: कैलिफोर्निया तट के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, लोगों की तलाश जारी