US Plane Crash: कैलिफोर्निया तट के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, लोगों की तलाश जारी
कैलिफोर्निया में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार 3 लोगों की तलाश जारी है। यह एक प्राइवेट ट्विन-इंजन वाला बीच 95-B55 बैरन विमान था जिसने सैन कार्लोस हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। आपातकालीन अधिकारियों ने रात में ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। विमान दुर्घटना की खबर अपडेट की जा रही है।

रॉयटर्स, कैलिफोर्निया। मध्य कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दो लोग बेहोश पाए गए और तीसरे व्यक्ति की तलाश रविवार को जारी रही।
अमेरिकी तटरक्षक बल ने रविवार को कहा कि मोंटेरे काउंटी में प्वाइंट पिनोस से लगभग 300 गज दूर विमान गिरने की खबर के बाद आपातकालीन दल ने शनिवार देर रात कार्रवाई की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान के इंजन की तेज आवाज सुनी। किनारे पर मौजूद लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा बहता हुआ देखा।
दो इंजन वाले विमान ने तीन लोगों के साथ सैन कार्लोस हवाई अड्डे से शनिवार रात 10.11 बजे उड़ान भरी थी और आखिरी बार इसे रात 10.37 बजे मोंटेरे के पास देखा गया था। तटरक्षक बल की नाव और हेलीकाप्टर को चालक दल की तलाश में लगाया गया है।
रूस विमान हादसे में 48 लोगों की गई थी जान
कुछ दिनों पहले रूस में एएन-24 एएन-24 ट्विन टर्बोप्रॉप यात्री विमान क्रैश हो गया था। इस विमान में 50 लोग सवार थे। इस हादसे में 48 लोगों की जान चली गई थी। यह विमान खबरोव्स्क से टाइंदा शहर जा रहा था। इस दौरान यह क्रैश हो गया था।
खबर अपडेट की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।