'मैं तो अपने जेब से...', क्या सुनीता विलियम्स को मिलेगा ओवरटाइम का खर्चा? राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया जवाब
Sunita Williams अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहने के लिए उन्हें ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि वो अपने निजी फंड से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम देंगे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप कहा कि अगर मुझे जरूरत पड़ी है तो मैं अपने ही पैसे से ओवरटाइम का भुगतान करूंगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरिक्ष में करीब 286 दिन बिताने के बाद बुधवार (19 मार्च) को सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर धरती पर वापस आ गए। दोनों अंतरिक्ष यात्री फिलहाल रिहैबिलिटेशन सेंटर पर रखा गया है। करीब 45 दिनों तक दोनों की देखभाल की जाएगी।
इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अंतरिक्ष में अधिक समय तक रहने के लिए उन्हें ओवरटाइम का भुगतान किया जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने ये भी कहा कि वो अपने निजी फंड से दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को ओवरटाइम देंगे।
मैं अपने पैसे से ओवरटाइम का भुगतान करूंगा: ट्रंप
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप कहा,"अगर मुझे जरूरत पड़ी है तो मैं इसे अपने ही पैसे से भुगतान करूंगा। मैं एलन मस्क का धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि सोचिए अगर वो नहीं होते तो क्या होता।"
बता दें कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को NASA के अन्य अंतरिक्षयात्रियों की तरह ही एक मानक वेतन प्राप्त करते हैं। NASA के कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे काम करने होते हैं। वहीं, ओवरटाइम, सप्ताहांत या छुट्टियों के लिए अतिरिक्त भुगतान नहीं मिलता है।
REPORTER: The two astronauts that you just helped save from space, they didn't get any overtime pay...@POTUS: "If I have to, I'll pay it out of my own pocket... and I want to thank @elonmusk by the way because think if we don't have him." pic.twitter.com/b86RanXggp
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) March 21, 2025
कितनी है सुनीता विलियम्स की सैलरी?
NASA अपने कर्मचारियों को परिवहन, ठहरने और भोजन का खर्च भी उठाता है। रोजमर्रा के छोटे खर्चों के लिए भी कर्मचारियों को अतिरिक्त राशि दी जाती है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुनीता विलियम्स को आम तौर पर जीएस -15 वेतन ग्रेड के तहत सैलरी मिलती है। उनकी वार्षिक सैलरी लगभग 152,258 डॉलर यानी लगभग 1 करोड़ 26 लाख रुपये प्रति वर्ष है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।