Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    India-US: भारत पर अमेरिका लगाएगा 20 से 25 फीसदी तक टैरिफ? राष्ट्रपति ट्रंप ने दिए बड़े संकेत

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:57 AM (IST)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता बहुत अच्छा चल रहा है इस बीच उन्होंने नई दिल्ली पर 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का संकेत दिया। बता दें कि ट्रंप ने शुक्रवार को ब्राजील सहित कुछ देशों पर 50% तक की उच्च दरों की घोषणा की थी।

    Hero Image
    ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है (फोटो- रॉयटर)

     एएनआई, अमेरिका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौता बहुत अच्छा चल रहा है, इस बीच उन्होंने नई दिल्ली पर 20 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का संकेत दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप एक बार फिर किया भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र

    एक पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या भारत 20-25% के बीच उच्च टैरिफ का भुगतान करने जा रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हां, मुझे ऐसा लगता है। भारत मेरा मित्र है। उन्होंने मेरे अनुरोध पर पाकिस्तान के साथ युद्ध समाप्त कर दिया... भारत के साथ समझौता अंतिम रूप से तय नहीं हुआ है। भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन भारत ने मूल रूप से किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक टैरिफ लगाए हैं..."

    हालांकि, ट्रंप ने नई दिल्ली पर लगाए गए टैरिफ की घोषणा करते हुए भारत को कोई पत्र नहीं भेजा है, जैसा कि उन्होंने कई अन्य देशों के लिए किया था। भारत पर टैरिफ को लेकर अमेरिका ने एक अगस्त तारीख तय की है।

    भारत एक अच्छा मित्र रहा है- ट्रंप

    अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि भारत एक अच्छा मित्र रहा है। लेकिन भारत ने पिछले कुछ वर्षों में लगभग किसी भी अन्य देश की तुलना में ज्यादा टैरिफ लगाए हैं। लेकिन अब मैं प्रभारी हूं। और आप ऐसा नहीं कर सकते। मुझे लगता है कि व्यापार समझौते बहुत अच्छे चल रहे हैं। उम्मीद है कि सभी के लिए, लेकिन संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए, ये बहुत अच्छे हैं।

    ब्राजील सहित कुछ देशों पर 50% तक की उच्च दरों की घोषणा की

    ट्रंप ने शुक्रवार को ब्राजील सहित कुछ देशों पर 50% तक की उच्च दरों की घोषणा की थी। सत्ता में आने से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह अमेरिका को व्यापार में हो रहे घाटे को मुनाफे में बदलेंगे। सत्ता में आने के बाद उन्होंने टैरिफ गेम खेलना शुरू कर दिया, जो अब तक चल रहा है।

    यूरोपियन यूनियन से अमेरिका की हुई डील

    टैरिफ के मुद्दे को लेकर यूरोपियन यूनियन और अमेरिका (European Union Trade Deal) के बीच रविवार को समझौता हुआ। इसके तहत अमेरिका यूरोपीय संघ के अधिकांश उत्पादों पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। इस समझौते में यूरोपीय कंपनियों द्वारा अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश और अगले तीन वर्षों में 750 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीद भी शामिल है।

    यह भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की 200 देशों पर 'टैरिफ बम' फोड़ने की तैयारी; क्या इंडिया भी इसकी चपेट में आएगा?