Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप की 200 देशों पर 'टैरिफ बम' फोड़ने की तैयारी; क्या इंडिया भी इसकी चपेट में आएगा?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 03:15 PM (IST)

    भारत और अमेरिका के बीच अब तक व्यापार समझौता (India America Trade Deal) नहीं हो पाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह अपने अंतिम चरण में है। लेकिन उससे पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से टैरिफ बम फोड़ दिया है। उन्होंने सोमवार को कहा कि उनका प्रशासन 200 देशों पर 15 से 20 फीसदी का टैरिफ लगाने की योजना बना रहा है।

    Hero Image
    डोनाल्ड ट्रंप की 200 देशों पर 'टैरिफ बम' फोड़ने की तैयारी

    नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ (America Tariff) वार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। टैरिफ को लेकर वह रोज कुछ न कुछ घोषणा करते रहते हैं। अब ट्रंप उन देशों पर टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं जिनका अमेरिका के साथ कोई अलग व्यापार समझौता नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे देशों पर 15-20 प्रतिशत टैरिफ लगाने की उनकी योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    ट्रंप ने सोमवार को संवाददाताओं से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन जल्द ही लगभग 200 देशों को उनकी नई "विश्व टैरिफ" दर के बारे में सूचित करेगा। स्कॉटलैंड के टर्नबेरी स्थित अपने लग्जरी गोल्फ रिसॉर्ट में ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूदगी में Donald Trump ने कहा, "मैं कहूंगा कि यह 15 से 20 प्रतिशत के बीच होगा। शायद इन्हीं दो संख्याओं में से एक।"

    ट्रंप ने शुक्रवार को ब्राजील सहित कुछ देशों पर 50% तक की उच्च दरों की घोषणा की थी। सत्ता में आने से पहले ट्रंप ने कहा था कि वह अमेरिका को व्यापार में हो रहे घाटे को मुनाफे में बदलेंगे। सत्ता में आने के बाद उन्होंने टैरिफ गेम खेलना शुरू कर दिया, जो अब तक चल रहा है।

    यूरोपियन यूनियन से अमेरिका की हुई डील

    टैरिफ के मुद्दे को लेकर यूरोपियन यूनियन और अमेरिका (European Union Trade Deal) के बीच रविवार को समझौता हुआ। इसके तहत अमेरिका यूरोपीय संघ के अधिकांश उत्पादों पर 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया गया है। इस समझौते में यूरोपीय कंपनियों द्वारा अमेरिका में 600 अरब डॉलर का निवेश और अगले तीन वर्षों में 750 अरब डॉलर की ऊर्जा खरीद भी शामिल है।

    इससे पहले, जापान ने पिछले सप्ताह अमेरिका के साथ 550 अरब डॉलर का समझौता किया था। अमेरिका के ब्रिटेन, इंडोनेशिया और वियतनाम के साथ भी समझौते हैं। लेकिन अभी तक भारत और अमेरिका के बीच समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हुए हैं। ऐसे में सवाल यह उठ रहा है कि क्या अमेरिका, भारत पर भी मोटा टैरिफ लगाएगा?

    बीच मझधार में अटकी है भारत-अमेरिका की डील?

    भारत और अमेरिका के बीच अब तक व्यापार समझौता (India America Trade Deal) नहीं हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार 1 अगस्त 2025 से पहले इस समझौते को अंतिम रूप दिया जाना है। हालांकि, यह लगातार चुनौतीपूर्ण ही बनता जा रहा है। पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता अंतिम चरणों में है।