'क्यों रखा गया ऑपरेशन सिंदूर नाम?', अमेरिका में पूछा गया सवाल; शशि थरूर के शानदार जवाब ने खींच लिया सबका ध्यान
7 मई की रात पाकिस्तान और पीओके में भारत द्वारा आतंकवादियों पर की गई कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिया गया था। इसे लेकर अमेरिका पहुंचे भारतीय डेलिगेशन से सवाल किया गया और पूछा गया कि क्यों ऑपरेशन सिंदूर नाम रखा गया। इसके जवाब में भारतीय डेलिगेशन का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शानदार जवाब दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को अंजाम देकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया था और 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया किया गया था।
भारती की कार्रवाई के बाद दुनियाभर में पाकिस्तान को बेनकाब करने और ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताने के लिए भारतीय डेलिगेशन (Indian Delegation) अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं। इस बीच शशि थरूर (Shashi Tharoor) की नेतृत्व वाला डेलिगेशन अमेरिका पहुंचा, जहां उनसे 'ऑरेशन सिंदूर' नाम रखने को लेकर सवाल किए गए।
शशि थरूर का जवाब
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अमेरिका में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार चुना गया नाम है। अमेरिका में नेशनल प्रेस क्लब में एक संवाद सत्र के दौरान थरूर ने कहा कि सिंदूर का रंग खून के रंग से बहुत अलग नहीं है।
#WATCH | Washington DC | "...It's no accident that the colour of the Sindoor is that bright vermilion red, which is not far from the colour of blood. There is a Hindi expression that 'khoon ka badla khoon'; here it was 'Sindoor ka badla khoon'," says Congress MP Shashi Tharoor in… pic.twitter.com/HjJVyBGt8x
— ANI (@ANI) June 4, 2025
अपनी बात रखते हुए शशि थरूर ने हिंदी का मुहावरा 'खून का बदला खून' का इस्तेमाल करते हुए कहा कि यह 'सिंदूर का बदला खून' था। इसका मतलब है आतंकवादियों द्वारा सिंदूर के साथ किए गए व्यवहार के जवाब में खून।
क्यों रखा गया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम?
संवाद सत्र के दौरान थरूर से ऑपरेशन सिंदूर नाम रखने को लेकर सवाल किया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक शानदार चुना गया नाम है। उन्होंने अमेरिकियों को समझाते हुए कहा, "अगर कुछ अमेरिकी इसके बारे में नहीं जानते हैं, तो यह एक प्रतीक है, जो हिन्दू परंपरा में विवाहित महिलाओं के माथे पर लगाया जाता है।"
उन्होंने कहा, "सिंदूर विवाह समारोह के समय लगाया जाता है और फिर उसके बाद हर दिन विवाहित महिलाएं इसे लगाती हैं। आतंकवादियों ने पहलगाम में विवाहित महिलाओं के पतियों को मारकर उनका सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए यह 'ऑपरेशन सिंदूर का बदला खून' की तरह है।"
#WATCH | Interacting with the Indian diaspora in Washington, DC, Congress MP Shashi Tharoor says "...Seven MPs representing five political parties, seven states and we also have two ambassadors with us, the current and the former ambassador of Washington. We have eight states and… pic.twitter.com/sLsFEWhFfv
— ANI (@ANI) June 5, 2025
क्या है 'ऑपरेशन सिंदूर'?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पर्यटक क्षेत्र पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसमें 25 भारतीय और एक निपाली नागरिक शामिल है। इसके बाद पूरे देश में काफी ज्यादा आक्रोश था और लोग इस विभत्स हत्याकांड का बदला लेने के लिए लगातार सरकार से गुहार लगा रहे थे।
पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में 7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया और 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 से ज्यादा आतंकवादियों का सफाया किया गया।
भारत की इस कार्रवाई में कई बड़े आतंकियों को भी मार गिराया गया, जिसमें आतंकी अजहर मसूद के भाई की भी मौत हुई। हालांकि, भारत की इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने ड्रोन्स और मिसाइल से भारत पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हर हमले को नाकाम कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।