Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफगानिस्तान, म्यांमार, ईरान... 12 देशों के लोगों की अमेरिका में 'नो एंट्री', ट्रंप ने क्यों लिया ये फैसला?

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Thu, 05 Jun 2025 07:50 AM (IST)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नई घोषणा पर हस्ताक्षर कर यह फैसला लिया है कि 12 देशों के नागरिकों को अब अमेरिका में प्रवेश करने नहीं दिया जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फोटो सोर्स- रॉयटर्स)

    एएनआई, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया फरमान जारी कर 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। इसके साथ ही सात अन्य देशों से अमेरिका आने वाले लोगों पर आंशिक पाबंदियां लगाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन देशों के नागरिकों पर रोक

    ट्रंप ने एक नई घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा पर चिंता जताते हुए लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जिन 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है, उनमें ये देश शामिल हैं...

    • अफगानिस्तान
    • म्यांमार
    • चाड
    • कांगो
    • इक्वेटोरियल गिनी
    • इरिट्रिया
    • हैती
    • ईरान
    • लीबिया
    • सोमालिया
    • सूडान
    • यमन

    आंशिक पाबंदियों वाले देश

    इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने सात अन्य देशों से आने वाले लोगों पर आंशिक पाबंधी लगाई है, जिनमें बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला शामिल हैं। इन देशों से आने वाले लोगों पर विशेष शर्तें और कड़ी जांच लागू होगी।

    हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसी नीति अपनाई है। इससे पहले अपने पहले कार्यकाल के दौरान उन्होंने सात मुस्लिम-बहुल देशों से यात्रा पर प्रतिबंध लगाया था, जिसे बाद में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में मंजूरी दी थी।

    ट्रंप ने क्यों लगाया बैन?

    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने फैसले पर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और अपने नागरिकों के हित के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि हम फिर से ट्रैवल बैन लागू करेंगे, जिसे कुछ लोग 'ट्रंप ट्रैवल बैन' कहते हैं, ताकि कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों को अमेरिका में आने से रोका जा सके।

    इन 12 देशों के नागरिकों पर क्यों लगाया प्रतिबंध?

    व्हाइट हाउस की ओर से बताया गया है कि जिन 12 देशों के नागरिकों के अमेरिका में प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है वे स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच में असफल पाए गए हैं और अमेरिका के लिए गंभीर खतरा माने गए हैं।

    व्हाइट हाउस की प्रवक्ता एबिगेल जैक्सन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपना वादा निभाया है कि वे खतरनाक विदेशी तत्वों से अमेरिकियों की रक्षा करेंगे।

    किन कारणों से लगी पाबंदियां?

    • अफगानिस्तान- तालिबान का नियंत्रण
    • ईरान- राज्य प्रायोजित आतंकवाद
    • क्यूबा- राज्य प्रायोजित आतंकवाद
    • चाड- B1/B2 वीजा के लिए 49.54% की ओवरस्टे दर
    • इरिट्रिया- F, M और J वीजाधारकों के लिए 55.43% की ओवरस्टे दर

    US: ट्रंप ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के लिए वीजा पर लगाया प्रतिबंध; पर्यटक वीजा के लिए 1000 डॉलर के शुल्क की योजना