पोप के अंतिम संस्कार में ट्रंप का नीला सूट क्यों बना चर्चा का विषय? सोशल मीडिया पर लोग कर रहे आलोचना
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार में वेटिकन के ड्रेस कोड का उल्लंघन करते हुए नीला सूट पहना जिससे चर्चा का केंद्र बन गए। जबकि मेलानिया ट्रंप ने काला गाउन और वील पहना ट्रंप का नीला सूट विवाद का कारण बना। इस पर राजनीतिक विश्लेषकों और आलोचकों की प्रतिक्रिया आई और उनके पहनावे को लेकर बहस जारी है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जब दुनिया भर के नेता पोप फ्रांसिस को अंतिम विदाई देने सेंट पीटर्स बेसिलिका में एकत्र हुए, तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पहनावा अचानक से एक बड़ा चर्चा का मुद्दा बन गया। वेटिकन के सख्त ड्रेस कोड को नजरअंदाज करते हुए, ट्रंप ने गहरे नीले रंग का सूट और हल्की नीली टाई पहनी, जिससे उनकी उपस्थिति और भी चर्चा का विषय बन गई।
वेटिकन के पापल अंतिम संस्कार के लिए निर्धारित नियमों के मुताबिक, पुरुषों को काले रंग का सूट और काली टाई पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन ट्रंप का नीला सूट इस मानक से हटकर था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने समारोह के बाद तुरंत ही विदाई ली, और अंतिम संस्कार में भाग नहीं लिया।
वेटिकन ड्रेस कोड की पालन का उल्लंघन का आरोप
पोप के अंतिम संस्कार के लिए वेटिकन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, पुरुषों को काले रंग का सूट, काली टाई और काली लैपल बटन पहनने की अपेक्षा होती है। महिलाओं के लिए लंबा काला गाउन, काली वील और दस्ताने पहने जाने चाहिए और आभूषणों का उपयोग न्यूनतम होना चाहिए। प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने वेटिकन के नियम के अनुसार लंबा काला गाउन और वील पहना था।
बाकी नेताओं ने क्या पहना था?
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और ब्रिटेन के प्रिंस विलियम ने भी गहरे नीले सूट पहने थे, लेकिन उनके सूट ट्रंप के मुकाबले अधिक साधारण थे। बाइडन को युगांडा के उप सभापति थॉमस तायवेबा के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया, जबकि प्रिंस विलियम ने किंग चार्ल्स III का प्रतिनिधित्व किया, जो स्वास्थ्य कारणों से यूके में रहे।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को काले रंग के पूरे वस्त्र में देखा गया, लेकिन बिना टाई के। जेलेंस्की की उपस्थिति उस समय के बाद हुई जब फरवरी में व्हाइट हाउस यात्रा के दौरान उन्हें सूट न पहनने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। उस समय उन्होंने कहा था कि वह केवल तब औपचारिक सूट पहनेंगे, जब रूस के खिलाफ यूक्रेन की जंग समाप्त हो जाएगी।
ट्रंप की पोशाक पर आलोचनाएं
राजनीतिक विश्लेषक मोल्ली प्लूफकिंस ने X पर लिखा, "पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार के लिए वेटिकन अधिकारियों द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड के अनुसार, पुरुषों को गहरे रंग के सूट के साथ लंबी काली टाई पहननी थी। ट्रंप नीले रंग में आए।"
ट्रंप के आलोचक क्रोन फिलिपकोव्स्की ने X पर तंज करते हुए लिखा, "एक आदमी नीले रंग के सूट में पोप के अंतिम संस्कार में पहुंचा। आप कभी नहीं अंदाज नहीं लगा पाएंगे कि कौन है।"
यह भी पढ़ें: यात्री का iPad सीट में फंसा तो फ्लाइट की करा दी गई इमरजेंसी लैंडिंग, एयरलाइन ने बताई पीछे की वजह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।