Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'कैलिफोर्निया में तो अभी भी...', Elon Musk ने क्यों की भारत के इलेक्शन सिस्टम की तारीफ?

    Updated: Sun, 24 Nov 2024 10:33 AM (IST)

    स्पेसएक्स और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भारत की चुनाव प्रक्रिया पर टिप्पणी की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोक ...और पढ़ें

    एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भारत की चुनाव प्रक्रिया पर टिप्पणी की है।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। हमारे देश की चुनाव प्रणाली पर दुनिया की नजर रहती है। ईवीएम की वजह से जिस स्पीड से हमारे देश में वोटिंग और काउंटिंग होती है, उसे देखकर विकसित देश भी हैरान हैं। हाल ही में अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुआ था। चुनाव परिणाम सामने आने में कई दिन लग गए। कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भारत की चुनाव प्रक्रिया पर टिप्पणी की है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तुलना भारत के लोकसभा चुनाव से करते हुए कहा कि भारत ने एक दिन में 640 मिलियन यानी 64 करोड़ वोटों की गिनती कर ली, लेकिन अमेरिका के कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है।

    उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'भारत ने एक दिन में 640 मिलियन वोटों की गिनती कर ली है, जबकि कैलिफोर्निया अभी भी वोटों की गिनती कर ही रहा है।"

    अमेरिका में बैलेट पेपर के जरिए होती है वोटिंग

    बता दें कि 5-6 नवंबर को अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव कराया गया था। चुनाव के तुरंत बाद वोटों की गिनती शुरू हो गई थी, लेकिन कैलिफोर्निया में अभी भी वोटों की गिनती जारी है। गौरतलब है कि अमेरिका में बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग होती है।

    मस्क ने ईवीएम को बताया था खतरनाक

    हालांकि, एलॉन मस्क ने कुछ दिनों पहले ईवीएम पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन खत्म कर देना चाहिए. इसे इंसानों अथवा AI द्वारा हैक किये जाने का खतरा छोटा सा ही है लेकिन इसकी आशंका बहुत ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप को लेकर भिड़े दुनिया के दो सबसे अमीर मस्क और बेजोस, एक समर्थक तो दूसरे आलोचक