Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Colorado Bomb Attack: कौन है मोहम्मद सबरी सोलिमन, जिसने यहूदियों पर फेंका बम; अमेरिका में आतंकी हमले के पीछे क्या है कारण?

    कोलोराडो के पर्ल स्ट्रीट मॉल में इजराइल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर 45 वर्षीय मोहम्मद सबरी सोलिमन ने बम से हमला किया जिससे 6 लोग घायल हो गए। हमलावर मिस्त्र का नागरिक है और 2022 में गैर आप्रवासी वीजा पर अमेरिका आया था। पुलिस ने सोलिमन को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।

    By Digital Desk Edited By: Sakshi Pandey Updated: Mon, 02 Jun 2025 09:57 AM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका के बोल्डर में प्रदर्शनकारियों पर हमला करने वाला आरोपी शख्स मोहम्मद सबरी सोलिमन। फोटो- सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के कोलोराडो में बीते दिन एक सनसनीखेज हमला देखने को मिला। 45 वर्षीय शख्स ने पर्ल स्ट्रीट मॉल के पास इजराइल के पक्ष में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला कर दिया। हमलावर की पहचान मोहम्मद सबरी सोलिमन के रूप में हुई है। सोलिमन ने प्रदर्शनकारियों पर मोलोटोव कॉकटेल फेंका, जिससे 6 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोहम्मद सबरी सोलिमन को अमेरिकी पुलिस ने फौरन हिरासत में ले लिया। हालांकि सोलिमन के खिलाफ अभी तक औपचारिक रूप से कोई भी आरोप घोषित नहीं किया गया है।

    कौन है मोहम्मद सबरी सोलिमन?

    अमेरिकी अधिकारियों ने सोलिमान से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोलिमन मिस्त्र का रहने वाला है और वो 2022 में गैर आप्रवासी वीजा पर अमेरिका आया था।

    फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर बिल मेलुगिन के अनुसार,

    सोलिमन मिस्त्र का नागरिक है, जो 27 अगस्त 2022 को गैर आप्रवासी B1/B2 वीजा पर अमेरिका आया था। सेलिमन ने लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अमेरिका में एंट्री ली थी। सोलिमन का वीजा 26 फरवरी 2023 तक वैध था। वीजा खत्म होने के बाद सोलिमन अवैध रूप से अमेरिका में रह रहा है।

    लिंक्डइन प्रोफाइल वायरल

    सोशल मीडिया पर सोलिमन की लिंक्डइन प्रोफाइल का एक स्क्रीनशॉट भी वायरल हो रहा है। सोलिमन ने अपना लिंक्डइन अकाउंट डिलीट कर दिया है। मगर इस पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि सोलिमन वेरोस हेल्थ में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत थे। हालांकि अमेरिकी पुलिस ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

    क्या है पूरा मामला?

    बता दें कि रविवार को कोलोराडो के बोल्डर में स्थित पर्ल स्ट्रीट में कुछ लोग इजराइल के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान सोलिमन ने प्रदर्शनकारियों पर मोलोटोव कॉकटेल फेंक दी। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए। हमले में घायल पीड़ितों की उम्र 67 साल से 88 साल के बीच बताई जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। FBI ने इसे आतंकी हमला करार दिया है।

    यह भी पढ़ें- 'फलस्तीन आजाद करो' के लगाए नारे और भीड़ पर फेंक दिया बम... अमेरिका में बमबारी से हड़कंप, कई लोग घायल