Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काश पटेल ले रहे थे FBI डायरेक्टर पद की शपथ, बगल में खड़ी थी एक महिला; जानिए कौन हैं ये

    Updated: Sun, 23 Feb 2025 12:47 PM (IST)

    काश पटेल और एलेक्सिस विल्किंस का रिश्ता चर्चा में बना हुआ है। वे काश पटेल से 18 साल छोटी हैं। जब से काश पटेल ने अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर की शपथ ली तब वो उनके बगल में खड़ी थी। तब से ये महिला चर्चा का विषय बनी हुई हैं आइए अब उनके बारे में विस्तार से बताते हैं।

    Hero Image
    काश पटेल के शपथ समारोह में खड़ी एलेक्सिस विल्किंस (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोनाल्ड ट्रंप के भारतवंशी दोस्त काश पटेल ने शुक्रवार को अमेरिका की सबसे बड़ी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) के डायरेक्टर की शपथ ले ली है। अब वह एजेंसी को लीड करने वाले नौवें व्यक्ति बन गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काश पटेल ने भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली, अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने उन्हें शपथ दिलाई।शपथ के दौरान काश पटेल के बगल में खड़ी एक महिला भी नजर आईं, जिनको देखने के बाद सब के जहन में ये सवाल आया होगा कि आखिर ये महिला कौन हैं?

    काश पटेल के बगल में खड़ी थी ये महिला

    दरअसल वो महिला काश पटेल की गर्लफ्रेंड एलेक्सिस विल्किंस हैं। एलेक्सिस विल्किंस एक फेमस कंट्री सिंगर, लेखक और कमेंटेटर हैं। व्हाइट ड्रेस में वो बहुत सुंदर लग रही थीं।

    एलेक्सिस विल्किंस कौन हैं?

    • 3 नवंबर, 1998 को अर्कांसस में जन्मी एलेक्सिस विल्किंस ने नैशविले, टेनेसी जाने से पहले अपने शुरुआती साल इंग्लैंड और स्विटजरलैंड में बिताए।
    • 26 साल की एलेक्सिस विल्किंस ने बेलमोंट विश्वविद्यालय से बिजनेस और पॉलिटिकल साइंस में डिग्री हासिल की है।
    • वह एक सिंगर लेखिका और कमेंटेटर हैं, जिन्हें म्यूजिक, रूढ़िवादी राजनीतिक प्रवचन दोनों में उनके योगदान के लिए जाना जाता है।
    • विल्किंस कैपिटल हिल में रिपब्लिकन प्रतिनिधि अब्राहम हमाडे के लिए प्रेस सचिव के रूप में कार्य करती हैं। वह प्रेगरयू में योगदानकर्ता हैं, ये एक ऐसा मंच है जो अमेरिकी मूल्यों को बढ़ावा देने वाली शैक्षिक सामग्री तैयार करता है।
    • एक देशी सिंगर के रूप में, एलेक्सिस विल्किंस ने क्रिस यंग, ​​जो निकोल्स सारा इवांस और परमाली जैसे पॉपुलर कलाकारों के साथ मंच साझा किया है। उनके डेब्यू सिंगल EP और वेटरन्स डे गाने को प्रमुख संगीत प्लेटफार्मों पर 1 मिलियन से अधिक स्ट्रीम मिले।
    • एलेक्सिस विल्किंस ने सारा इवांस और ली ग्रीनवुड जैसे कलाकारों के लिए एक ओपनिंग एक्ट के रूप में भी प्रदर्शन किया है।
    • एलेक्सिस विल्किंस दिग्गजों के मुद्दों की एक मजबूत पैरोकार हैं और उन्होंने वॉरियर राउंड्स, ऑपरेशन स्टैंडडाउन और ए सोल्जर चाइल्ड जैसे संगठनों के साथ काम किया है।
    • वह रंबल पर बिटवीन द हेडलाइंस नामक एक पॉडकास्ट भी होस्ट करती हैं, जहां वह वर्तमान घटनाओं और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करती हैं।
    • विल्किंस पहली बार अक्टूबर 2022 में एक कार्यक्रम में काश पटेल से मिलीं और उन्होंने 2023 की शुरुआत में डेटिंग शुरू कर दी।

    यह भी पढ़ें: ट्रंप का एक और फरमान, अमेरिकी टेक कंपनियों पर टैक्स लगाने वाले देशों पर लगेगा जवाबी 'डिजिटल टैक्स'