Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NATO के महासचिव ने ट्रंप को कहा डैडी, व्हाइट हाउस ने वीडियो शेयर कर लिख दिया कैप्शन; उठने लगे सवाल

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नीदरलैंड्स में नाटो शिखर सम्मेलन में शामिल हुए, जहाँ नाटो प्रमुख मार्क रूटे ने उनसे बातचीत के दौरान 'डैडी' शब्द का इस्तेमाल किया। रूटे ने बाद में स्पष्ट किया कि उनका आशय अमेरिका से था, ट्रंप से नहीं। हालांकि, व्हाइट हाउस ने इस घटना का उपयोग ट्रंप के प्रचार के लिए किया।

    By Agency News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 26 Jun 2025 11:39 PM (IST)
    Hero Image

    रूटे ने कहा कि वह अमेरिका को डैडी कह रहे थे, ट्रंप को नहीं (फोटो: रॉयटर्स)

    रॉयटर्स, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नाटो के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नीदरलैंड्स पहुंचे थे। यह पहला मौका था, जब नीदरलैंड्स को नाटो के समिट की मेजबानी का मौका मिला हो। लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी अब चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप से मुलाकात के दौरान नाटो के चीफ मार्क रूटे ने उनके लिए डैडी शब्द का संबोधन किया। जब उनसे इस बारे में पूछा गया, तो रूटे ने कहा कि वह अमेरिका को डैडी कह रहे थे, ट्रंप को नहीं। लेकिन व्हाइट हाउस ने 'डैडी' शब्द को ट्रंप के प्रचार का जरिया बना लिया है।

    व्हाइट हाउस ने शेयर किया वीडियो

    व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नाटो समिट में शामिल होने के लिए पहुंचे ट्रंप की कई तस्वीरें नत्थी हैं और इसमें हे डैडी गाना बज रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में व्हाइट हाउस ने लिखा है- डैडी का घर।

    बता दें कि ट्रंप इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम के उल्लंघन की बात कर रहे थे, इसी पर हंसते हुए रूटे ने कहा कि कभी-कभी डैडी को उन्हें रोकने के लिए सख्त भाषा का इस्तेमाल करना पड़ता है। जब रूटे से पूछा गया कि क्या वो ट्रंप को डैडी कह रहे थे, तब उन्होंने इनकार कर दिया।

    यह भी पढ़ें: नीदरलैंड की क्वीन ने ली डोनाल्ड ट्रंप की मौज, वीडियो वायरल हुआ तो उठने लगे सवाल; यूजर बोले- अच्छा हुआ