Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'झूठा और धोखेबाज देश है पाकिस्तान, US से डॉलर लेकर करता है आतंकियों की मदद'

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jan 2018 09:15 PM (IST)

    ट्रंप द्वारा एक जनवरी को किए गए ट्वीट के बाद ही अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सारी सैन्य सहायता रोक दी।

    Hero Image
    'झूठा और धोखेबाज देश है पाकिस्तान, US से डॉलर लेकर करता है आतंकियों की मदद'

    वाशिंगटन (पीटीआई)। नए साल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का किया गया पहला ट्वीट पाकिस्तान को लेकर उनके क्षणिक आवेश का नतीजा नहीं था। अमेरिकी सरकार की सोच में घर कर गया है कि पाकिस्तान झूठा और धोखेबाज देश है, जो अमेरिका से डॉलर लेकर आतंकियों की मदद करता है। इस बात की पुष्टि बुधवार को व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने पत्रकार वार्ता में की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैंडर्स ने कहा, राष्ट्रपति ने बिल्कुल सही कहा। पाकिस्तान ने 15 वर्षो में आतंकवाद से लड़ने के नाम पर अमेरिका से 33 अरब डॉलर (दो लाख दस हजार करोड़ रुपये) लिये। लेकिन वास्तव में उसने आतंकियों को पाला-पोसा और पनाह दी। इन्हीं आतंकियों से अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों को लड़ना पड़ा। इससे पाकिस्तान का झूठा और धोखेबाज चरित्र सामने आया।

    ट्रंप द्वारा एक जनवरी को किए गए ट्वीट के बाद ही अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान को दी जाने वाली सारी सैन्य सहायता रोक दी। प्रवक्ता ने कहा कि हमारी स्थिति बिल्कुल साफ है। हम आतंकियों की मदद करने वालों को आर्थिक और सैन्य सहायता नहीं दे सकते। पाकिस्तान को अगर हमसे मदद चाहिए तो पहले वह तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को खत्म करे।

    पाकिस्तान को सुरक्षा परिषद में खींचने को तैयार अमेरिका

    आतंकवाद का समर्थन करने में बेपर्दा हो चुके पाकिस्तान को अमेरिका अब बख्शने के मूड में नहीं है। खुद खरी-खोटी सुनाने और सैन्य सहायता रोकने के बाद अमेरिका अब चाह रहा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भी पाकिस्तान की लानत-सलामत हो। उसे दुनिया की इस सबसे शक्तिशाली संस्थान में जलील किया जाए। अमेरिका की इस इच्छा से वहां की राजदूत ने निक्की हेली ने वाकिफ कराया है।

    ट्रंप ने किया था यह ट्वीट

    नए साल पर ट्रंप ने अपने ट्वीट में साफ-साफ लिखा था, 'अमेरिका मूर्खों की तरह पाकिस्तान को 15 सालों से सैन्य सहायता देता आ रहा है लेकिन इसके जवाब में उसे वापस धोखा और झूठ मिला है। 15 साल से अब तक अमेरिका ने पाकिस्तान को 33 बिलियन डॉलर की सहायता राशि प्रदान की है लेकिन हर बार हमें मूर्ख बनाया गया है। पाकिस्तान हमेशा से आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बना हुआ है।'

    यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का गंभीर आरोप, कहा- उत्तर कोरिया की मदद कर रहा रूस

    यह भी पढ़ें: ट्रंप की बढ़ी मुश्किलें, विवादित किताब पर बनेगी टीवी सीरिज