Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को ट्विटर पर किया अनफॉलो, अब बताई वजह

    By Ayushi TyagiEdited By:
    Updated: Thu, 30 Apr 2020 09:48 AM (IST)

    व्हाइट हाउस ने भारत में कई आधिकारिय ट्वीटर अकाउंट जैसे पीएम मोदी राष्ट्रपति कोविंद को फॉलो करना बंद कर दिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    व्हाइट हाउस ने पीएम मोदी को ट्विटर पर किया अनफॉलो, अब बताई वजह

    वॉशिंगटन, पीटीआइ। व्हाइट हाउस के ट्वीटर अकाउंट ने भारत में पीएम कार्यालय, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित कई और उकाउंट को फॉलो करना बंद कर दिया है। व्हाइट हाउस बुधवार को बताया कि उनका ट्विटर हैंडल आमतौर पर राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान एक संक्षिप्त अवधि के लिए मेजबान देशों के अधिकारियों के अकाउंट को फॉलो करता है। वह उनके अकाउंट करता है ताकि यात्रा के समर्थन में उनके संदेशों को रीट्वीट किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरवरी के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के दौरान, व्हाइट हाउस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल - @WhiteHouse ने राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय को फॉलो करना शुरु किया था। अमेरिका में भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास और भारत में अमेरिकी राजदूत, केन जस्टर ने इसकी जानकारी दी। 

    बता दें कि व्हाइट हाउस के द्वारा कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री कार्यालय, भारतीय दूतावास, भारत में अमेरिकी दूतावास जैसे ट्विटर हैंडल को फॉलो किया गया था। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के इलाज में मददगार माने जा रहे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा की जब अमेरिका को जरूरत थी, तब भारत सरकार ने अपने फैसलों में तब्दीली कर अमेरिका समेत कई देशों को यह दवा मुहैया कराई थी, यह अपने आप में खास इसलिए था, क्योंकि पीएम मोदी दुनिया के इकलौते गैर अमेरिकी नेता हैं, जिन्हें व्हाइट हाउस फॉलो कर रहा था।

    बता दें कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश अमेरिका ही है। यहां संक्रमितों की संख्या 10 लाख के करीब है। वहीं, 50 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चके हैं।