Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'आखिर क्या है इस मोजे में जो...', बीच मीटिंग ट्रंप ने उपराष्ट्रपति के पैरों की ओर क्यों किया इशारा?

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 04:21 PM (IST)

    व्हाइट हाउस में सेंट पेट्रिक दिवस के अवसर पर नाश्ते का आयोजन किया गया था। नाश्ते में आयलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन विदेशी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। आयरिश प्रधानमंत्री के साथ डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी थे। इसी दौरान ट्रंप का ध्यान वेंस के मोजों पर गया और बार-बार वो वेंस के मोजों को निहार रहे थे।

    Hero Image
    अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने उपराष्ट्पति जेडी वेंस के मोजे की तारीफ की।(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) अपने हरफनमौला अंदाज और बेबाकपन के लिए जाने जाते हैं। अगर उन्हें कोई बात या कोई चीज पसंद आती है तो वो खुलकर तारीफ करते हैं, कोई बात पसंद न आए तो उन्हें गुस्सा भी जल्द ही आ जाता है। सोशल मीडिया पर राष्ट्रपति ट्रंप का वीडियो वायरल हो रहा है, जहां वो उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance Socks) के मोजे की जमकर तारीफ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयरलैंड के पीएम के साथ बातचीत कर रहे थे ट्रंप

    बुधवार को व्हाइट हाउस में सेंट पेट्रिक दिवस के अवसर पर नाश्ते का आयोजन किया गया था। नाश्ते में आयलैंड के प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन विदेशी अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। आयरिश प्रधानमंत्री के साथ डोनाल्ड ट्रंप और अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी थे। इसी दौरान ट्रंप का ध्यान वेंस के मोजों पर गया, जिसके बाद से ट्रंप अपना ध्यान ही नहीं केंद्रित कर पाए और बार-बार वो वेंस के मोजों को निहार रहे थे।

    ट्रंप का बार-बार ध्यान वेंस के मोजे पर जा रहा था

    महंगाई को लेकर ट्रंप और आयरलैंड के प्रधानमंत्री बात कर रहे थे लेकिन बार-बार उनकी नजरें वेंस के मोजों पर ही जा रही थी। ट्रंप ने ध्यान लगाने की बहुत कोशिश की पर जब उनसे रहा नहीं गया तो उन्होंने वेंस के पैरों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मुझे ये मोजे बहुत पसंद आए। इन मोजों में ऐसा क्या खास है। मैं ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन कर नहीं पा रहा हूं। मैं उपराष्ट्रपति के मोजों से बहुत ज्यादा प्रभावित हूं। ट्रंप की बातें सुनकर आयरलैंड के प्रधानमंत्री और वेंस हंसने लगे।

    बता दें कि जेडी वेंस ने शैमरॉक थीम वाले मोजे पहने थे। वेंस ने कहा कि उन्होंने इस मीटिंग के लिए ही इस मोजों को चुना था। वेंस ने एक्स पर कहा कि मेरे मोजे बैठक का मेन अट्रैक्शन थे। मुझे लगा था कि ट्रंप को ये मोजे पसंद आ गए। मुझे यकीन नहीं था क्योंकि उन्हें पारंपरिक फैशन ज्यादा पसंद आता है।

    यह भी पढ़ें: 'इतनी मौतें होंगी कि सोचा भी नहीं होगा', ट्रंप के इस फैसले पर संयुक्त राष्ट्र ने जताई चिंता