Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में नहीं थम रहा यहूदी और सिख समुदाय के प्रति हिंसा, 2021 में अपराध के कुल 7,262 मामले दर्ज

    By AgencyEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Thu, 23 Feb 2023 06:18 PM (IST)

    अमेरिका में 2021 में घृणा से प्रेरित अपराध के शिकार सबसे अधिक यहूदी और सिख समुदाय के लोग रहे। FBI द्वारा राष्ट्रव्यापी घटनाओं के वार्षिक संकलन के अनुसार यह आंकड़ा जारी किया गया है। एफबीआइ ने बताया कि 2021 में धर्म से जुड़े कुल 1005 घृणा अपराध दर्ज किए गए।

    Hero Image
    अमेरिका में यहूदी के बाद सिख समुदाय सबसे अधिक घृणा अपराध का शिकार। फाइल फोटो।

    वाशिंगटन, पीटीआई। अमेरिका में 2021 में घृणा से प्रेरित अपराध के शिकार सबसे अधिक यहूदी और सिख समुदाय के लोग रहे। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) द्वारा राष्ट्रव्यापी घटनाओं के वार्षिक संकलन के अनुसार यह आंकड़ा जारी किया गया है। एफबीआइ ने बताया कि 2021 में धर्म से जुड़े कुल 1,005 घृणा अपराध दर्ज किए गए। धर्म आधारित अपराधों की सबसे बड़ी श्रेणियों में यहूदी विरोधी घटनाएं 31.9 प्रतिशत और सिख विरोधी घटनाएं 21.3 प्रतिशत रहीं। इसके अलावा 9.5 प्रतिशत घटनाएं मुस्लिम विरोधी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2021 में कुल 7,262 घटनाएं दर्ज

    कैथोलिक विरोधी घटनाओं में 6.1 प्रतिशत और एंटी-इस्टर्न आर्थोडाक्स (रूसी, ग्रीक व अन्य) विरोधी 6.5 प्रतिशत घटनाएं रहीं। एफबीआइ ने कहा कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 2021 में कुल 7,262 घटनाएं दर्ज कीं, जिनमें 9,024 पीड़ित थे। इसके साथ ही एफबीआइ ने कहा कि इन आंकड़ों की किसी अन्य वर्ष से तुलना विश्वसनीय रूप से करना संभव नहीं है, क्योंकि रिपोर्ट करने वाली एजेंसियों की संख्या 2021 में 15,138 से घटकर 11,834 हो गई।

    नस्ल और जातीयता को लेकर अपराधियों ने बनाया 64.8 प्रतिशत पीड़ितों को निशाना

    एफबीआइ के आंकड़ों के अनुसार, अपराधियों ने नस्ल, जातीयता और वंश के प्रति पूर्वाग्रह के कारण सबसे अधिक 64.8 प्रतिशत पीड़ितों को निशाना बनाया। अमेरिका में अश्वेत और अफ्रीकी मूल के लोगों के साथ भी लगातार भेदभाव जारी है। एकल-पूर्वाग्रह घटनाओं की श्रेणी में यह वर्ग सबसे अधिक 63.2 प्रतिशत निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इसके अतिरिक्त एशियाई विरोधी घटनाएं 4.3 प्रतिशत रहीं। घृणा अपराधों की अन्य सबसे बड़ी श्रेणियों में 6.1 प्रतिशत घटनाओं के साथ हिस्पैनिक या लातीनी विरोधी घटनाएं और 13.4 प्रतिशत घटनाओं के साथ श्वेत-विरोधी घटनाएं शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Fact Check: बिजली के खंभे पर चढ़कर तारों से खेल रहे बच्‍चों का यह वीडियो 2018 से इंटरनेट पर है मौजूद, पाकिस्‍तान की हालिया स्थिति से नहीं है संबंध

     

    आधुनिक तकनीक से ट्रेंड नर्सों से ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा फायदा, विशेषज्ञों का मानना रोजगार के अवसर बढ़ेंगे