Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमला हैरिस की मजबूत होगी दावेदारी, अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में साथ दे सकते हैं बराक ओबामा

    बराक ओबामा ने निजी तौर पर हैरिस की उम्मीदवारी का पूरा समर्थन किया है और वे उनके साथ लगातार संपर्क में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बराक ओबामा और कमला हैरिस चुनाव प्रचार अभियान में एक साथ आकर शामिल हो सकते हैं। आयोजक दोनों नेताओं को एक साथ लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey Updated: Thu, 25 Jul 2024 10:55 AM (IST)
    Hero Image
    चुनाव प्रचार अभियान में एक साथ शामिल हो सकते हैं हैरिस-ओबामा। (फाइल फोटो)

    रॉयटर्स, वॉशिंगटन। अमेरिका में इसी साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। चुनाव के दिन जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे यह दिलचस्प होता जा रहा है। राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव से अपनी दावेदारी वापस ले ली है और राष्ट्रपति के रूप में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के रूप समर्थन देने जा रहे हैं। यह खबर समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एनबीसी न्यूज हवाले से दी है। उधर डोनाल्ड ट्रंप से डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैरिस को कड़ी टक्कर मिलती दिखाई दे रही है।

    चुनाव प्रचार अभियान में एक साथ शामिल हो सकते हैं हैरिस-ओबामा

    रॉयटर्स ने रिपोर्ट में कहा है कि ओबामा ने निजी तौर पर हैरिस की उम्मीदवारी का पूरा समर्थन किया है और वे उनके साथ लगातार संपर्क में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि बराक ओबामा और कमला हैरिस चुनाव प्रचार अभियान में एक साथ आकर शामिल हो सकते हैं। आयोजक दोनों नेताओं को एक साथ लाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है।

    ये भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बढ़ी सरगर्मी! बाइडन के लड़खड़ाते भाषण पर ट्रंप ने किया तीखा वार