Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में बढ़ी सरगर्मी! बाइडन के लड़खड़ाते भाषण पर ट्रंप ने किया तीखा वार

    By Agency Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 25 Jul 2024 09:44 AM (IST)

    जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से हटने के बाद दिए गए संबोधन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी और बाइडन पर तीखा हमला किया। ट्रंप ने कहा कि बाइडन का भाषण मुश्किल से समझ में आने वाला था। उन्होंने कहा कि बाइडन का भाषण बहुत बुरा था। ट्रंप ने यह टिप्पणी बुजुर्ग हो चुके बाइडन के लड़खड़ाते हुए भाषण को लेकर की है।

    Hero Image
    ट्रंप ने जो बाइडन और कमला हैरिस अमेरिका के लिए शर्मिंदगी बताया। (फाइल फोटो)

    एजेंसी, वाशिंगटन। US President Election समय के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव दिलचस्प होते जा रहे हैं। राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटने के बाद जो बाइडन ने पहली बार बुधवार को देश की जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह समय अब युवाओं का है और वह नई पीढ़ी को मशाल सौंप रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जो बाइडन के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों से हटने के बाद दिए गए संबोधन पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी और बाइडन पर तीखा हमला किया। ट्रंप ने कहा कि बाइडन का भाषण मुश्किल से समझ में आने वाला और यह बहुत बुरा भाषण था। ट्रंप ने यह टिप्पणी बुजुर्ग हो चुके बाइडन के लड़खड़ाते हुए भाषण को लेकर की है।

    बाइडन और कमला हैरिस अमेरिका के लिए शर्मिंदगी- ट्रंप

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट में कहा, "कुटिल जो बाइडन का ओवल ऑफिस में दिया गया भाषण मुश्किल से समझ में आने वाला था, और यह बहुत बुरा था।" एक दूसरी पोस्ट में ट्रंप ने बाइडन और अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अमेरिका के लिए बड़ी शर्मिंदगी बताते हुए हमला किया। ट्रंप ने कहा कि बाइडन और झूठ बोलने वाली कमला हैरिस अमेरिका के लिए बहुत शर्मनाक हैं देश के लिे ऐसा समय पहले कभी नहीं आया।

    नई पीढ़ी को मशाल सौंपना चाहता हूं- बाइडन

    बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से अपनी दावेदारी वापस लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को अपने ओवल ऑफिस से संबोधित करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को मशाल सौंपना चाहता हूं। आंतरिक सर्वे में मेरी हार का आकलन किया गया था, इससे परेशान होकर यह फैसला लिया है। मैं अपने साथ डेमोक्रेट साथियों को हार की ओर नहीं खींच सकता।

    बाइडन ने कमला हैरिस के नाम का किया समर्थन

    ओवल ऑफिस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए, 2024 के चुनावी दौड़ से हटने की घोषणा करने और देश के राष्ट्रपति के रूप में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस का समर्थन करने के बाद पहली बार, बाइडन ने कहा कि यह हमारे देश को एकजुट करने का सबसे अच्छा तरीका है।

    ये भी पढ़ें: 'कनाडा की जमीन को दूषित कर रहे खालिस्तानी,' ट्रूडो की पार्टी के सांसद ने उठा दिए बड़े सवाल