Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कनाडा की जमीन को दूषित कर रहे खालिस्तानी,' ट्रूडो की पार्टी के सांसद ने जताया एतराज

    कनाडा में खालिस्तानी हमलों का उभार तेज हो रहा है। ऐसे में भारतीय मूल के प्रमुख कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने चिंता व्यक्त की है और अपने एक पोस्ट में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा हमने (हिंदुओं) कनाडा के सामाजिक- आर्थिक विकास में बहुत सकारात्मक और उत्पादक योगदान दिया है। उन्होंने आगे कहा खालिस्तानी यहां की जमीन को दूषित कर रहे हैं।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Thu, 25 Jul 2024 09:11 AM (IST)
    Hero Image
    कनाडाई सांसद चंद्र आर्य का खालिस्तानियों को लेकर बयान (फोटो-फाइल फोटो)

    एएनआई, नई दिल्ली। कनाडा में एडमोंटन के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में हाल ही में तोड़-फोड़ की गई। बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर पर भारत विरोधी नारे भी लिखे गए थे। इस हमले के पीछे खालिस्तानी समर्थकों का हाथ बताया जा रहा है। भारतीय मूल के प्रमुख कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने इन हमलों को लेकर चिंता व्यक्त की है, उन्होंने कहा, खालिस्तान समर्थक कनाडा में स्वतंत्रता के अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम जस्टिन ट्रूडो की पार्टी के सांसद ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर कहा, खालिस्तानी चरमपंथियों हमारे कनाडाई चार्टर ऑफ राइट्स की तरफ से मिले अधिकारों का दुरुपयोग करके हमारी भूमि को प्रदूषित कर रहे हैं। 

    गुरपतवंत सिंह पन्नू के वीडियो का दिया जवाब

    साथ ही सांसद आर्य ने आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के उस वीडियो का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा है कि आर्य और उनके हिंदू-कनाडाई दोस्त भारत वापस चले जाएं। सांसद चंद्र आर्य ने पन्नू को जवाब देते हुए कहा, हमने (हिंदुओं) कनाडा के सामाजिक- आर्थिक विकास में बहुत सकारात्मक और उत्पादक योगदान दिया है।

    'कनाडा में दुनिया के सभी हिस्सों से हिंदू आए हैं'

    सांसद ने आगे कहा, हिंदुओं ने अपने इतिहास के साथ कनाडा के बहुसांस्कृतिक ताने-बाने को समृद्ध किया है। हमारे अद्भुत देश कनाडा में दुनिया के सभी हिस्सों से हिंदू आए हैं। दक्षिण एशिया के हर देश, अफ्रीका और कैरेबियन के कई देशों और दुनिया के कई अन्य हिस्सों से, हम यहां आए हैं और कनाडा हमारी भूमि है।

    यह भी पढ़ें: 'आतंकवाद के महिमामंडन की अनुमति कैसे?' भारतीय मूल के कनाडाई MP ने पन्नू को घेरा, ट्रूडो सरकार पर दागे ये सवाल

    यह भी पढ़ें: कनाडा में फिर हिंदू मंदिर पर हमला, खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़