Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Corona Vaccine: कोरोना के तीन वैरिएंट से बचाने वाले टीके का चूहों पर परीक्षण रहा सफल, ऐसे करेगा बचाव

    By Jagran NewsEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Thu, 19 Oct 2023 04:00 AM (IST)

    ड्यूक ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा बनाए गए टीके का परीक्षण चूहों पर सफल रहा। यह टीका कोरोना के तीन वैरिएंट से बचाता है। इस एकल नैनोकण टीकाकरण में एक पूर्व टीके के घटक शामिल थे जो चूहों और स्तनपायी प्राणियों को विभिन्न प्रकार के सार्स-कोव-2 से बचाने के लिए पाया गया था।

    Hero Image
    कोरोना के तीन वैरिएंट से बचाने वाले टीके का चूहों पर परीक्षण रहा सफल

     एएनआइ, वाशिंगटन। ड्यूक ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के शोधकर्ताओं द्वारा बनाए गए टीके का परीक्षण चूहों पर सफल रहा। यह टीका कोरोना के तीन वैरिएंट से बचाता है। इस एकल नैनोकण टीकाकरण में एक पूर्व टीके के घटक शामिल थे, जो चूहों और स्तनपायी प्राणियों को विभिन्न प्रकार के सार्स-कोव-2 से बचाने के लिए पाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैक्सीन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं

    इस अध्ययन में टीकाकरण ने चूहों को सार्स-कोव-1 और एमईआरएस कोरोना वायरस से चूहों को बचाया, जो मनुष्यों को संक्रमित कर सकते हैं। ड्यूक ह्यूमन वैक्सीन इंस्टीट्यूट के एसोसिएट डायरेक्टर, पीएचडी व वरिष्ठ लेखक केविन ओ. सांडर्स ने कहा कि हम व्यापक रूप से सुरक्षात्मक कोरोना वायरस वैक्सीन की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 18 साल बाद सुलझी नताली हॉलेवो की मौत की गुत्थी, आरोपी ने कोर्ट में बयां की खौफनाक मंजर की दास्तां

    टीके पर कही ये बात

    आगे बोले कि ये ऐसे रोगजनक हैं जो महत्वपूर्ण मानव संक्रमण और जीवन की हानि का कारण बनते हैं या पैदा करने की क्षमता रखते हैं। वहीं सुरक्षा प्रदान करने वाला एक टीका किसी अन्य महामारी को धीमा कर सकता है या रोक भी सकता है।