Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US News: 18 साल बाद सुलझी नताली हॉलेवो की मौत की गुत्थी, आरोपी ने कोर्ट में बयां की खौफनाक मंजर की दास्तां

    By Jagran NewsEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 11:57 PM (IST)

    अमेरिका के अलबामा में 18 साल पहले लापता हुई नताली हॉलेवो के मामले का खुलासा हो गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार जोरन वैन डेर स्लूट नाम के शख्स ने स्वीकार किया है कि उसने ही नताली हॉलेवो की हत्या की थी।

    Hero Image
    18 साल बाद सुलझी नताली हॉलेवो की मौत की गुत्थी, आरोपी ने कोर्ट में बयां की खौफनाक मंजर की दास्तां

    डिजिटल डेस्क, अलबामा। अमेरिका के अलबामा में 18 साल पहले लापता हुई नताली हॉलेवो के मामले का खुलासा हो गया है। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, जोरन वैन डेर स्लूट नाम के शख्स ने स्वीकार किया है कि उसने ही नताली हॉलेवो की हत्या की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 साल पहले लापता हुई थी नताली हॉलेवो

    अदालत में दायर याचिका के अनुसार, नताली हॉलेवो अब से 18 साल पहले अरूबा जाते वक्त गायब हो गई थी। नताली को आखिरी बार जोरन वैन डेर स्लूट और दो अन्य लोगों के साथ एक नाइट क्लब से बाहर निकलते देखा गया था। इस मामले में तीनों लोगों को 2005 में गिरफ्तार किया गया था, हालांकि, सबूतों के अभाव में उन्हें रिहा कर दिया गया था।

    शक के घेरे में था जोरन वैन डेर स्लूट

    सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, नताली हॉलेवो के लापता होने के मामले में पुलिस को शुरू से ही जोरन वैन डेर स्लूट पर शक था। इस मामले में उसकी कई बार गिरफ्तारी भी की गई, लेकिन सबूतों के अभाव में बच निकला। आरोप है कि जोरन वैन डेर स्लूट ने साल 2010 में नताली की जानकारी देने के लिए उसके परिवार से पैसों की डिमांड की थी।

    18 साल बाद अपना जुर्म किया जुर्म कबूल

    हालांकि, उसने नताली हॉलेवो के लापता होने के बारे में अलग-अलग कहानियां बनाई, लेकिन नताली हॉलेवो का कुछ पता नहीं चल पाया। करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आरोपी ने अपने गुनाह को स्वीकार किया। बुधवार को संघीय अदालत में उसने अपने जुर्म को कबूल किया।

    यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: हिजबुल्लाह ने बाइडन, नेतन्याहू और यूरोप को चेताया, कहा- अगर गलती करेंगे तो...

    नताली हॉलेवो की मां ने दी प्रतिक्रिया

    वहीं, आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किए जाने पर नताली हॉलेवो की मां ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेरा सब कुछ खत्म हो गया है। जोरन वैन डेर स्लूट एक हत्यारा है, जिसने मेरी बेटी की हत्या की।

    बता दें कि नताली हॉलेवो का शव अबतक नहीं मिल पाया है। साल 2012 में अलबामा के एक न्यायाधीश ने उसे कानूनी रूप से मृत घोषित कर दिया था। बुधवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने कहा कि नताली का शव कभी नहीं मिल पाएगा।

    एक और लड़की की हत्या के मामले में सजा काट रहा आरोपी

    उल्लेखनीय है कि नताली हॉलेवो का हत्यारा जोरन वैन डेर स्लूट एक अन्य लड़की की हत्या के मामले में सजा काट रहा है। वैन डेर स्लूट 28 साल की जेल की सजा काट रहा है। वैन डेर स्लूट ने 30 मई 2010 को पेरू में एक होटल के कमरे में 21 वर्षीय फ्लोर्स की हत्या कर दी थी।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में हिंदू लड़की का अपहरण, जबरन कराई गई शादी, कोर्ट में जज ने भी नहीं सुनी पीड़िता की गुहार