Pakistan: पाकिस्तान में हिंदू लड़की का अपहरण, जबरन कराई गई शादी, कोर्ट में जज ने भी नहीं सुनी पीड़िता की गुहार
पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार कम होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां आए दिन हिंदू युवतियों के अपहरण जबरन धर्म परिवर्तन और उनकी शादी करवने के मामले सामने आ रहे हैं। सिंध प्रांत के मीरपुरखास इलाके में बुधवार (18 अक्टूबर) को रजिता कोहली नाम की एक हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं से उसकी जबरन शादी करा दी।

इस्लामाबाद, एएनआई। पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार कम होने के बजाय दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यहां आए दिन हिंदू युवतियों के अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन और उनकी शादी करवने के मामले सामने आ रहे हैं। सिंध प्रांत के मीरपुरखास इलाके में बुधवार (18 अक्टूबर) को रजिता कोहली नाम की एक हिंदू लड़की का अपहरण कर लिया गया और अपहरणकर्ताओं से उसकी जबरन शादी करा दी।
कोर्ट में रजिता कोहली ने अपने परिवार के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की, लेकिन उसके बयान के बावजूद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने उसे दारुल अमन भेजने का फैसला सुनाया।
पीड़्ता ने कहा मैं परिवार के साथ जाना चाहती हूं
अल्पसंख्यक अधिकार संगठन के सह-अध्यक्ष और संस्थापक शिव काच्ची ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया, "एक हिंदू लड़की रजिता कोहली को अदालत में पेश किया गया। रजीता अदालत में रोती-रोती कहते रही कि मैं परिवार के साथ जाना चाहती हूं, लेकिन जज ने जबरन उसे शेल्टर होम भेज दिया।"
शिव काच्ची ने बताया कि रजिता का पहले धर्म परिवर्तन कराया गया और उसके बाद आशिक अहमदानी से जबरन शादी कराई गई। अहमदानी बादिन जिले का रहने वाला है।
ये भी पढ़ें: Israel Hamas War: हमास आतंकियों के रॉकेट से ही गई अल-अहली अस्पताल में 500 लोगों की जान! इजरायल ने पेश किए सबूत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।